scorecardresearch
 

इस बड़ी बीमारी से परेशान हैं Sambhavna Seth, बढ़ते वजन पर छलका दर्द

हमें दूर से लगता है कि एक्टर्स की जिंदगी तो काफी आरामदायक और मजेदार होती है. पर सच ये है कि उनकी लाइफ में भी आम इंसानों की तरह कई दिक्कतें होती हैं. संभावना सेठ भी कई चीजों को लेकर काफी परेशान हैं. पर एक्ट्रेस की इन परेशानियों से शायद ही कोई वाकिफ होगा.

Advertisement
X
संभावना सेठ
संभावना सेठ

Sambhavna Seth Wieght Gain Reason And Disease: कभी भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली संभावना सेठ अब व्लॉगर बन चुकी हैं. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सोशल मीडिया के जरिये उनके फैंस से लाइफ की हर एक छोटी-बड़ी खबर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस से उनकी बड़ी का बीमारी का जिक्र किया है. इसके अलावा बढ़ते वजन को लेकर हुई ट्रोलिंग पर भी बात की है. 

Advertisement

किस बीमारी से परेशान हैं संभावना सेठ
हमें दूर से लगता है कि एक्टर्स की जिंदगी तो काफी आरामदायक और मजेदार होती है. पर सच ये है कि उनकी लाइफ में भी आम इंसानों की तरह कई दिक्कतें होती हैं. संभावना सेठ भी कई चीजों को लेकर काफी परेशान हैं. एक व्लॉग के जरिये एक्ट्रेस ने बताया कि वो अर्थराइटिस (Arthritis) नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 

इस दौरान संभावना ने आईवीएफ प्रक्रिया से लेकर गठिया तक के बारे में फैंस से वो बातें शेयर की, जो शायद ही किसी को पता थीं. संभावना का कहना है कि लगातार उन्हें उनके बढ़ते वजन के लिये ट्रोल किया जा रहा है. पर शायद लोगों को पता नहीं है कि अर्थराइटिस की वजह से उन्हें काफी तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है. उन्हें ना सिर्फ चलने-फिरने में दिक्कत होती है, बल्कि हाथ-पैरों में सूजन और दर्द भी रहता है. 

Advertisement

मां नहीं बन रहीं सांभवना
भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि वो मां बनने के लिये कई बार IVF प्रक्रिया से गुजर चुकी हैं, लेकिन फिर भी मां नहीं बन पा रही हैं. IVF प्रक्रिया की वजह से उन्हें कई सारी तकलीफों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने बच्चे के लिये वो भी सहा. खूब सारे इंजेक्शन और दवाएं लेने के बाद भी संभावना अब तक प्रेग्रेंट नहीं हो सकी हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि वो लाइफ में बिल्कुल खुश ही नहीं हैं. लोगों के बुरे कमेंट्स देख कर उन्हें दुख होता है, लेकिन उन्होंने भी अब अपने पति और पेट्स के साथ जीना सीख लिया है. 

उम्मीद है कि सांभवान इस दर्द से भी जल्द ही बाहर निकल आएंगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement