ग्लैमर लाइफ को अलविदा कहने के बाद भी सना खान अकसर खबरों का हिस्सा होती हैं. सालभर पहले सना खान ने इस्लाम के खातिर बॉलीवुड से दूरी बना ली. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये उन्होंने अपनी नई जिंदगी का ऐलान किया था. कमाल की बात ये है कि सना बॉलीवुड से दूर होकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. इस्लाम कबूलने के बाद सना खान ने अनस सैयद से निकाह कर लिया. वहीं अब वो पति के साथ उमराह की यात्रा पर निकल पड़ीं हैं.
उमराह की यात्रा पर निकलीं सना खान
सना खान ने अपने पति अनस सैयद के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर है. तस्वीर प्लेन के अंदर की है. फोटो शेयर करते हुए सना ने बताया है कि वो उमराह के लिये रवाना हो चुकी हैं. सना लिखती हैं कि 'उमराह! क्या हंसी समा होगा. क्या हंसी घड़ी होगी. जब खाना-ए-खुदा में हमारी हजारी होगी. निकाह के बाद हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर.'
फैन ने Kartik Aaryan की Lamborghini के आगे दिया पोज, एक्टर ने किया रिएक्ट
तस्वीर में उमराह के लिये सना की एक्साइटमेंट और खुशी देखी जा सकती है. उन्होंने और अनस सैयद ने व्हाइट कपड़े पहन रखे हैं. कहते हैं कि उमराह करने वालों के लिये व्हाइट कपड़े पहनना जरूरी होता है. उमराह के लिये सना खान की खुशी देख कर लग रहा है कि वो काफी वक्त से इस लम्हे के इंतजार में थीं. जब वो पल आया, तो उन्होंने फैंस को अपनी खुशी का हिस्सा बनाया.
टीवी शो और फिल्मों का रह चुकी हैं हिस्सा
सना खान ने 2005 में यही है हाई सोसाइटी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, धन धना धन गोल, जय हो, वजह तुम हो और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी तमाम फिल्में कीं. फिल्मों के साथ-साथ वो कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सना ने टीवी पर बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे कई पॉपुलर शोज किये हैं.
यूजर ने 'आरण्यक' में Raveena Tandon के लोकल एक्सेंट को बताया खराब, भड़कीं एक्ट्रेस
सना खान एक्टिंग की दुनिाय में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी थीं, लेकिन अचानक उनका बॉलीवुड से जाना सबका दिल तोड़ गया.