सैंडलवुड ड्रग केस में अब तक कई बड़े नाम सामने आए हैं. कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए. साथ ही इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया था. कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पर भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है.
अब सैंडलवुड ड्रग केस में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस दिया है.
विवेक ओबेरॉय के घर पर पुलिस की छापेमारी
बता दें कि विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा के मामले में की गई थी. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची थी.
City Crime Branch Bengaluru serves notice to Priyanka Alva Oberoi over links with brother Adithya Alva in connection with Sandalwood drug case. #Karnataka
— ANI (@ANI) October 16, 2020
CCB raided actor Vivek Oberoi's Mumbai residence in search of his relative Aditya Alva in connection with the case y'day.
बता दें कि बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने विवेक के घर पर 2.5 घंटों तक छानबीन की थी. सीसीबी की टीम में दो इंस्पेक्टर और एक महिला अधिकारी शामिल थीं. विवेक के घर पर पुलिसकर्मी दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे थे.
एक पुलिस ऑफिसर ने इस छापेमारी को लेकर कहा था, 'आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली कि आदित्य उनके घर में छुपा है. तो हम चेक करना चाहते थे. इसी के लिए कोर्ट से वॉरेंट लिया गया और हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई.'