एक्ट्रेस संजना गलरानी मुश्किलों में हैं. संजना गलरानी गिरफ्तार हो गई हैं. ACMM कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के लिए सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पुलिस कस्टडी में भेजा है.
बता दें कि सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में उनका कनेक्शन सामने आ रहा है. ज्वॉइंट सीपी क्राइम संदीप पाटिल ने बताया था कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए बेंगलुरु के बोरिंग हॉस्पिटल लेकर गई थीं. गिरफ्तारी से पहले संजना का मेडिकल चेकअप हुआ था. इस केस में CCB डीटेल जांच कर रही है.
बता दें कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच के ऑफिसर ने बेंगलुरु में इंदिरानगर स्थित एक्ट्रेस संजना गलरानी के घर पर छापा मारा था. कथित तौर पर, एक वुमेन पुलिस इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिस ऑफिसर्स आज संजना के घर पहुंचे थे.
संजना ने जारी किया बयान
वहीं एक्ट्रेस संजना ने एक लंबा-चौड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा- मुझे ड्रग स्कैंडल पर एक बयान देने के लिए लोग बार-बार फोन कर रहे हैं. मैं खुद को इससे दूर रखने की कोशिश कर रही हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे डर है, इसका मतलब साफ है कि मुझे चीप पब्लिसिटी नहीं चाहिए...
बता दें कि पिछले हफ्ते संजना के दोस्त राहुल को अरेस्ट किया गया था. राहुल के बयानों के आधार पर, CCB ने संजना गलरानी के घर पर तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया.
अब तक 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में एक्ट्रेस 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक्ट्रेस रागिनी का नाम भी शामिल है. आरटीओ क्लर्स रवि शंकर, इंटीरियर डिजाइनर राहुल, एक्ट्रेस रागिनी और पार्टी होस्ट वीरेन को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
बेंगलुरु के कमिश्नर कमल पंत ने कुछ समय पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस केस से जुड़ी तमाम नई और खास जानकारियां साझा की थीं. कमल पंत ने कहा कि वह पिछले एक महीने से इस केस को फॉलो कर रहे हैं.
कमल पंत ने बताया, "हम इस ड्रग केस को पिछले एक महीने से फॉलो कर रहे हैं. इस केस में पड़ताल के दौरान हमें पता चला है कि एक शख्स जो कि सरकारी विभाग में काम कर रहा है वो हाई क्लास पार्टियों को अटेंड कर रहा है और उसके एक एक्टर के साथ भई लिंक हैं. हमें पता चला है कि उस शख्स का नाम रवि शंकर है जो कि जयनगर RTO में एक क्लर्क का काम करता है."