scorecardresearch
 

'रणबीर कपूर को मत करो कास्ट', क्यों बोले संदीप रेड्डी वांगा, खोला इंडस्ट्री का सच

संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके एक एक्टर को फिल्म 'कबीर सिंह' में काम करने के बाद एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी ने रिजेक्ट किया था. जब इसके बारे में पता लगा तो उन्हें बहुत बुरा लगा और रणबीर कपूर के साथ काम करने की बात कही.

Advertisement
X
संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर
संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर

फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने का मतलब लोगों को हफ्ते भर का कंटेट मिलने जैसा है. उनकी फिल्मों की कहानियां, उनका प्रेजेंटेशन सबकुछ हटके और दमदार होता है. लेकिन कई लोग उनकी फिल्ममेकिंग से इंप्रेस नजर नहीं आते. उनकी फिल्मों में समाज से हटकर कई सारी चीजें शामिल होती हैं जिसे देखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. मगर फिल्ममेकर को इन सब चीजों से उतना फर्क नहीं पड़ता. 

Advertisement

'कबीर सिंह' में काम करने पर एक्टर को नहीं मिला रोल

हाल ही में संदीप ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बातें की हैं. उन्होंने साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स पर भी अपना पॉइंट रखा और अपना गुस्सा जताया. डायरेक्टर ने खुसाला किया कि एक बार एक एक्टर को काम मिलने से मना कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने 'कबीर सिंह' फिल्म में काम किया था. 

उन्होंने बिना किसी एक्टर या प्रोडक्शन हाउस के नाम का खुलासा करते हुए कहा, 'मुंबई में एक प्रोडक्शन कंपनी है जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा. ऐसा नहीं है कि मैं किसी से डरता हूं, लेकिन मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. एक पॉपुलर एक्टर जिसने कबीर सिंह में एक्ट किया था उसने मुझे कॉल करके बताया कि वो उनके ऑफिस में ऑडिशन देने गया था. ऑडिशन के बाद उन्होंने उनसे कहा कि आपने कबीर सिंह में काम किया है ना? हम आपको नहीं कास्ट कर सकते क्योंकि आपने कबीर सिंह में एक्टिंग की थी.'

Advertisement

संदीप रेड्डी ने दिखाया अपना गुस्सा, हुआ एक्टर के लिए दुख

संदीप ने आगे कहा कि उन्होंने एक्टर को बोला कि वो उन्हें बताए कि वो ऐसा बरताव रणबीर कपूर जैसे एक्टर के साथ भी करें. उन्होंने बताया, 'मैंने एक्टर से कहा कि तुम वापस उन लोगों को बोलो कि अब संदीप रणबीर कपूर के साथ काम कर रहा है. वो यही बात बाद में रणबीर को भी बोलें. तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना को भी नहीं कास्ट करें. विशाल मिश्रा के साथ भी मत काम करो जिसने मेरे लिए सारे गाने किए हैं. हिम्मत है तो इधर बात करो ना.'

डायरेक्टर ने अंत में कहा कि उन्हें एक्टर के लिए काफी बुरा लगा और वो इस बात से बहुत परेशान भी हुए. 'मेरे पास इस बात के लिए कोई शब्द नहीं हैं. मुझे बहुत बुरा लगा. वो एक्टर देश के किसी दूसरे कोने से आया, एक छोटा रोल किया और थोड़ा नाम कमा लिया. वो आगे बढ़ना चाहता है जिसके लिए वो पूरी मेहनत से ऑडिशन भी दे रहा है. उन्होंने उसको कहा कि आपने उस फिल्म में काम किया था, हमारी कंपनी आपको नहीं लेगी. मैंने जवाब में उसे बोला कि ठीक है उसकी कंपनी कोई अवतार नहीं बना रही है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement