फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को क्रिटिक्स और जनता से बहुत दमदार रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा पूजा ने 90s में वीरगति फिल्म से सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी.
'हीरामंडी' देख बोलीं रेखा, मैं सोनाक्षी की दूसरी मां हूं..., एक्ट्रेस ने बताई कभी न भूल पाने वाली तारीफ
सोनाक्षी ने बताया कि रेखा को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है. उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने सिर्फ पहले दो एपिसोड देखे थे, तो उस समय तक उन्होंने रेहाना को ज्यादा देखा और फरीदन को कम. लेकिन वो इतनी खुश थीं और मुझपर तारीफों की बारिश किए जा रही थीं.'
जब 'स्त्री' के शूट पर सहमे राजकुमार, जला लोबान और 15 फुट ऊंची दीवार से गिरा एक आदमी
राजकुमार ने बताया कि वो लोग भोपाल में शूट कर रहे थे और उन्हें एक सर्कुलर आया था कि 'आपको ये सब चीजें नहीं करनी हैं'. इसमें लोबान न जलाना भी शामिल था. मगर सीन में इम्पैक्ट केलिए लोबान जला और कुछ ऐसा हुआ कि सब सहमे रह गए.
गुस्से में फोन फेंक देते हैं 'हीरामंडी' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली? सोनाक्षी सिन्हा ने खोला राज...
भंसाली को इंडस्ट्री में गुस्सैल भी माना जाता है. उनके साथ काम करने वालों ने उन्हें बहुत हार्ड डायरेक्टर कहा है और उनके कई ऐसे किस्से मशहूर हैं जब किसी एक्टर के काम से वो नाराज हो गए हों. उनके बारे में यहां तक कहा जा चुका है कि गुस्से में फोन-वोन फेंक देते हैं.
सवालों के घेरे में Miss USA पेजेंट, 17 साल के 2 विनर्स ने किया रिजाइन, लिखा- बुली किया जा रहा...
इंडियन-मेक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने पिछले साल मिस टीन यू.एस.ए. (Miss Teen USA) का टाइटल जीता था. मगर अब उन्होंने अपना ये टाइटल छोड़ दिया है. 17 साल की उमा सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये अनाउंसमेंट शेयर की.
डेब्यू फिल्म से फ्लॉप हुई एक्ट्रेस, बीमारी में पति ने छोड़ा साथ, फिर सलमान खान ने दी दूसरी जिंदगी
पूजा ने 90s में वीरगति फिल्म से सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी. ये भी पता नहीं चला कि सलमान की हीरोइन देखते ही देखते कहां गायब हो गई. सालों बाद पूजा डडलानी ने सलमान को लेकर कुछ कहा है.
'तलाक ले रहे हैं-बीमारी हो गई है', अरबपति सिंगर को लेकर ऐसी चर्चा, 1 पोस्ट ने किया खत्म
जस्टिन की ये फोटोज और उनकी अनाउंसमेंट उन खबरों पर एक कड़ा जवाब बनकर आई है, जिनमें हाल ही में हेली के साथ उनके रिश्ते में टेंशन आने की बातें कही गई थीं. 2018 में शादी करने वाले जस्टिन और हेली ने हाल ही में अपनी शादी की कसमें दोबारा दोहराईं.