Sapna Chaudhary Haryanvi Song: हरियाणा की डांसिंग डीवा सपना चौधरी एक के बाद एक कई गाने रिलीज कर चुकी हैं. अब वह अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आईं हैं. उनके इस गाने का नाम है 'घाघरा'. गाना रिलीज होने के साथ ही फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. कुछ ही घंटों में वीडियो पर एक लाख से अधिक व्यूज हो गए हैं. इसपर अब तक 123,775 व्यूज आए हैं.
बात करें गानें की तो सपना ने गाने में सूट और लहंगा पहना हुआ है और वो अपने पति से घाघरा लाने की डिमांड कर रही हैं. गाने को आवाज दी है हरियाणा की लोकप्रिय सिंगर रूचिका जांगिड ने. सपना चौधरी के साथ गाने में विवेक राघव भी हैं. गाने के लिरिक्स पवन सरोहा ने लिखे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज हुए इसके टीजर ने भी काफी धमाल मचाया था. टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोग गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गौरतलब है कि सपना चौधरी का हाल ही में एक नया गाना घुंघरू रिलीज हुआ था. इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया.