Sapna Chaudhary Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने फैंस के दिल में एक अलग जगह बनाई है. उनका हर गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. जनवरी में सपना का गाना 'लोरी' रिलीज हुआ था और यह फैंस को बेहद पसंद आया था. इस गाने को अब तक 110 मिलियन यानी 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'लोरी' को सिमरन बुमराह ने गाया है और लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखे हैं. वहीं, इसका म्यूजिक मोहन पांचल ने दिया है. गाने में सपना और उनके बच्चे के बीच एक प्यारा रिश्ता दिखाया गया है. यह गाना गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सपना गाने में बच्चे को संभालने के साथ घर के काम भी करती नजर आ रही हैं.
सपना का स्टेज शोज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. स्टेज शो के अलावा आज-कल सपना म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उनका विवेक राघव के साथ म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ था. इस गाने को भी यूजर्स ने बहुत पसंद किया था.
सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. सपना को फैन्स देसी क्वीन कहकर बुलाते हैं. साल 2020 में उनकी सीक्रेट शादी ने फैन्स को हैरान कर दिया था. बता दें कि सपना हरियाणवी सिंगर वीर साहू से शादी की है और अब दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें -