scorecardresearch
 

Sapna Chaudhary के डांस को टक्कर देने स्टेज पर पहुंची छोटी बच्ची, देखें फिर क्या हुआ

अब तक जब भी सपना स्टेज पर आईं हैं अकेले ही अपने डांस से महफिल लूट ली है. इस बार भी सपना परफॉर्मेंस देने अकेले ही स्टेज पर पहुंची थीं. सपना की धुंआधार परफॉर्मेंस चालू थी. तभी बीच में एक छोटी बच्ची की एंट्री होती है और उन्हें डांस में टक्कर देने उतर जाती है.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणवी सॉन्ग पर छोटी बच्ची का डांस
  • सपना चौधरी का वायरल डांस वीडियो

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के डांस मूव्स की दुनिया कायल है. इतिहास गवाह जब-जब वो स्टेज पर आईं हैं लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है. इन दिनों सपना का ऐसा ही डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो थोड़ा खास है. क्यों खास है अब वो भी जान लेते हैं. 

Advertisement

सपना का वायरल वीडियो
अब तक जब भी सपना स्टेज पर आईं हैं अकेले ही अपने डांस से महफिल लूट ली है. इस बार भी सपना परफॉर्मेंस देने अकेले ही स्टेज पर पहुंची थीं. सपना की धुंआधार परफॉर्मेंस चालू थी. तभी बीच में एक छोटी बच्ची की एंट्री होती है और उन्हें डांस में टक्कर देने उतर जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूट में इंग्लिश मीडियम गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिख रही हैं. 

इस दौरान हर कोई सपना की परफॉर्मेंस एंजॉय कर रहा था. तभी स्टेज पर एक छोटी बच्ची आती है और उनके साथ डांस करने लगती है. छोटी बच्ची अपने डांस मूव्स से हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब होती. बच्ची का डांस देख कर जितना हैरान वहां मौजूद लोग थे. उतनी ही हैरान सपना चौधरी भी थीं. पर कुछ भी सपना चौधरी और छोटी बच्ची के धमाकेदार डांस ने हर किसी का दिल खुश कर दिया.

Advertisement

दुबई में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Mahara का देसी अंदाज, फैंस बोले- खूबसूरत 

वैसे तो सपना चौधरी का हर डांस वीडियो सुपरहिट होता है. पर ये वीडियो इंटरनेट पर कुछ ज्यादा ही छाया हुआ है. वीडियो में जिस तरह बच्ची ने सपना के कदम से मिलाये वो वाकई तारीफ के काबिल है. Trimurti Cassettes के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक 16 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

संडे को क्या करती हैं Rani Chatterjee? एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक देख फैंस बोले- बवाल

सच कहें अगर आपने सपना चौधरी का ये डांस वीडियो नहीं देखा, तो समझो कुछ नहीं देखा. हमारी सलाह मानिये को एक बार वक्त निकाल आराम से वीडियो देख लीजिये. दिन बन जायेगा. 

Advertisement
Advertisement