Sapna Chaudhary New Haryanvi Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के गानों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब अपने फैंस के लिए सपना चौधरी नया गाना 30 अप्रैल को रिलीज करने जा रही हैं. उनके इस गाने का नाम घाघरा है. हालांकि, इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. सपना ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की है. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट की लाइन लगा दी है. इस टीजर पर लाखों की संख्या में व्यूज हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर नए गाने की घोषणा के बाद से ही फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने को अपनी आवाज हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर रूचिका जांगिड ने दी है. गाने में आपको सपना चौधरी के साथ विवेक राघव नजर आएंगे.
हाल ही में सपना चौधरी का गाना घुंघरू रिलीज हुआ था. इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया. गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज हैं. अपने इस गाने पर पिछले कुछ दिनों में सपना ने अलग-अलग अंदाज में कई डांसिंग वीडियो शेयर किए है. सपना अब भी आसमानी रंग की डिजाइनर साड़ी पहनकर अपने इस गाने पर अदाओं को जादू दिखा रही हैं.
सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, बॉलिवुड में भी काम कर चुकी हैं. उनके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है. सपना टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं थीं.