हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. हाल के दिनों में रिलीज हुए सपना चौधरी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके वीडियो यू-ट्यूब ट्रेंड में भी बने हुए हैं. सपना चौधरी का इसी महीने रिलीज हुए एक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस गाने में बॉलीवुड एक्टर सनी देअल और उनकी फिल्म गदर का भी जिक्र है. गाने में सपना चौधरी की अदाएं लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. गाने का नाम है 'नलका'. सोनोटेक म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस गाने पर सपना के डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस गाने को सपना चौधरी और मोहित जांगड़ा पर फिल्माया गया है. इसे रुचिका जांगिड़ और विणु गौर ने मिलकर गाया है. म्यूजिक दिया है 'जीआर म्यूजिक' ने और आमिन बरोड़ी ने इसे लिखा है.
इस गाने पर सपना चौधरी ने डांस भी किया है. उनके डांस का यह वीडियो भी काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को करीब 14 लाख बार देखा जा चुका है.