scorecardresearch
 

SAPNA CHOUDHARY NEW SONG: सपना चौधरी के नए गाने में सनी देओल का जिक्र, धमाल मचा रहा वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. हाल के दिनों में रिलीज हुए सपना चौधरी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
SAPNA CHAUDHARY NEW SONG NALKA VIDEO
SAPNA CHAUDHARY NEW SONG NALKA VIDEO

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. हाल के दिनों में रिलीज हुए सपना चौधरी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके वीडियो यू-ट्यूब ट्रेंड में भी बने हुए हैं. सपना चौधरी का इसी महीने रिलीज हुए एक गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

इस गाने में बॉलीवुड एक्टर सनी देअल और उनकी फिल्म गदर का भी जिक्र है. गाने में सपना चौधरी की अदाएं लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. गाने का नाम है 'नलका'. सोनोटेक म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस गाने पर सपना के डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस गाने को सपना चौधरी और मोहित जांगड़ा पर फिल्माया गया है. इसे रुचिका जांगिड़ और विणु गौर ने मिलकर गाया है. म्यूजिक दिया है 'जीआर म्यूजिक' ने और आमिन बरोड़ी ने इसे लिखा है. 

इस गाने पर सपना चौधरी ने डांस भी किया है. उनके डांस का यह वीडियो भी काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को करीब 14 लाख बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement