Sapna Chaudhary Video: कहते हैं किसी को दिल से याद करो, तो आपके सामने हाजिर हो ही जाता है. हमें पता था कि हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Queen Sapna Chaudhary) के फैंस उन्हें हमेशा मिस करते रहते हैं. इसलिये हमारे पास आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज है. सरप्राइज क्या मतलब सपना का नया वीडियो, जो आपको किसी सरप्राइज से कम नहीं लगने वाला है. वीडियो देखने के लिये एक्साइटेड हो रहे हो ना? चलिये दिखा देते हैं.
सपना का नया वीडियो
सपना चौधरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो स्टार बन चुकी हैं, जिन्हें परिचय की जरूरत नहीं है. सपना जहां जाती हैं. अपने धमाकेदार डांस से धमाका कर देती हैं. सपना के धांसू डांस से तो सब वाकिफ हैं. पर उनकी नजाकत और अदाएं कम ही देखने को मिलती हैं. इसलिये इस बार सपना ने इंस्टा पर एक नजाकत भरा वीडियो पोस्ट किया है.
Smart Prithviraj की रिलीज से पहले कैसे बदले अक्षय कुमार के सुर, सुनकर कहेंगे Oh My God
वीडियो में हरियाणवी क्वीन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म दिल्ली 6 (Delhi 6) के मसक्कली सॉन्ग (Masakali Song) पर इतराती दिख रही हैं. ब्लैक कलर के सूट में सपना चौधरी की अदाएं देखने लायक हैं. वीडियो में वो जिस तरह जुल्फें झटाकर गाने पर एक्सप्रेशन दे रही हैं. मतलब आगे कुछ भी कहना कम ही लग रहा. सपना चौधरी का ये वीडियो देखने के बाद कहना पड़ेगा कि वो स्वीट एंड स्पाइस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं.
नई मुसीबत में अक्षय कुमार की Smart Prithviraj, ओमन-कुवैत में बैन हुई फिल्म
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
सपना चौधरी वर्क फ्रंट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोअर्स है, जो कि जल्द ही 5 मिलियन भी हो जायेंगे. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर उनके हर अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी देती रहती हैं. अगर कभी कुछ बताने के लिये ना भी हो, तो वो इस तरह इंस्टा रील शेयर करके लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं.
आपको सपना के वीडियो ने एंटरटेन किया या नहीं?