Sapna Chaudhary Haryanvi Song: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के कई गाने ऐसे हैं जिन पर लोग आज भी फिदा हैं. सपना के गानों की बात करें तो उनके कई गाने ऐसें हैं जो सालों पहले रिलीज हुए थे लेकिन आज भी वो शादी और बाकी समारोह की रौनक बने हुए हैं. इन्हीं कुछ गानों में शामिल हैं सपना का गाना तेरी आंखा को यो काजल और गजबन.
हालांकि, ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. सपना चौधरी का एक और गाना इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस गानों को काफी सुन रहे हैं. उनके इस गाने का नाम है जेवड़ी. इस गाने में सपना बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हरियाणवी सलवार कमीज पहनी हुई है और एक लंबी चोटी भी बनाई है.
गाने में उनके साथ मोहित जांगरा हैं. गाने में आवाज दी है सोमवीर कथुरवाल ने. गाने पर अब तक 14 लाख (1,405,966) से अधिक व्यूज हो चुके हैं. बता दें कि इसी साल मार्च महीने में इसे रिलीज किया गया था.
गाने में दिखाया गया है कि मोहित जांगरा सपना को मनाने में लगे रहते हैं. सिर्फ सपना ही नहीं मोहित जांगरा भी बेहद स्मॉर्ट लग रहे हैं. दोनों की कैमेस्ट्री भी देखने लायक है. डांस की बात की जाए तो सपना तो डांसिंग क्वीन हैं ही, मोहित ने भी इसमें उनका पूरा साथ बेहतरीन तरीके से दिया है.