scorecardresearch
 

लाल रंग के सूट में Sapna Choudhary ने स्टेज पर दिखाये लटके-झटके, Video वायरल

सपना चौधरी अपने लटके-झटकों से सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि यूपी-बिहार तक हल्ला मचा देती हैं. सपना का लेटेस्ट डांस वीडियो भी ऐसा है. लाल रंग के सूट में सपना स्टेज पर लपेटे सॉन्ग पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणवी सॉन्ग पर सपना ने किया डांस
  • फैंस ने परफॉर्मेंस को बताया फायरिंग

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस (Sapna Choudhary Dance) और देसी अंदाज के लिये जानी जाती हैं. सपना चौधरी अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. फैंस से कनेक्शन बनाये रखने के लिये वो सोशल मीडिया (Sapna Choudhary Instagram) पर भी एक्टिव रहती हैं. इसलिये लाइव कॉन्सर्ट हो या इंस्टाग्राम सपना हर जगह फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं. चलिये इसी बात पर हरियाणवी क्वीन का नया वीडियो देख लेते हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी की नई पोस्ट 
सपना चौधरी अपने लटके-झटकों से सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि यूपी-बिहार तक हल्ला मचा देती हैं. सपना की लेटेस्ट डांस वीडियो भी ऐसी है. लाल रंग के सूट में सपना स्टेज पर लपेटे सॉन्ग पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सपना का देसी अंदाज देख कर शायद ही कोई होगा, जो तालियां बजाये बिना रह पायेगा. 

Dhaakad Box Office Collection Day 1: पर्दे पर नहीं चला Kangana Ranaut का 'धाकड़' अंदाज, बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

लंबी चोटी, पैरों में प्याल और स्टेज पर थिरकती सपना ने एक बार फिर अपने देसी स्वैग से लोगों को दीवाना बना डाला है. हरियाणवी क्वीन के वीडियो पर आये कमेंट्स बता रहे हैं कि लोग उन्हें कितनी मोहब्बत करते हैं. वहीं सपना चौधरी को भी मानना पड़ेगा बदलते समय के साथ वो जिस एनर्जी से डांस कर रही हैं, उसकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लगता है. 

Advertisement

पहले बच्चे के जन्म पर क्यों खुश नहीं थीं Sameera Reddy? शेयर की बुरे दौर की कहानी

सालों से कर रही हैं स्टेज शो
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि सपना चौधरी पिछले 14 सालों से अपने डांस से लोगों को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. भले ही सपना चौधरी ने मजबूरी में डांस करना शुरू किया था. पर आज वो एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. टेलीविजन हो या फिल्म इंडस्ट्री हर कोई सपना के नाम से वाकिफ है. अच्छी बात ये है कि सपना चौधरी में आज भी अपने हुनर और पैसे का गुरूर नहीं आया है. इसलिये सपना हर दिल अजीज बनी हुई हैं. 

वैसे एक बताओ आपने सपना चौधरी की फायरिंग परफॉर्मेंस एंजॉय की या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement