scorecardresearch
 

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के 'घूंघट 3' के दीवाने हुए फैंस, धमाल मचा रहा वीडियो

सपना चौधरी का 'घूंघट 3' (GHUNGHAT 3) गाना उनके फैन्स फॉलोइंग द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. इस गाने के वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में सपना चौधरी ((Sapna Choudhary) काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
X
sapna Choudhary New Song
sapna Choudhary New Song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यू-ट्यूब पर छाया सपना का गाना
  • 38 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक  वीडियो यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने के वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में सपना चौधरी काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रही हैं. इस गाने के बोल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. सपना चौधरी का 'घूंघट 3' (GHUNGHAT 3) गाना उनके फैन्स फॉलोइंग द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

सपना चौधरी जो अपने देसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं, इस गाने में उनका वो अंदाज पूरी तरह से नजर आ रहा है. सपना ने अपने इस गाने में खूबसूरत देसी डांस किया है. दिसंबर में रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को करीब 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. देसी अंदाज में डांस के लिए जानी जाने वाली सपना के इस गाने को काफी सर्च किया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

इस हरयाणवी गाने को विश्वजीत चौधरी (Vishvajit Chodhary) ने आवाज दी है. नवीन विशु बाबा (Naveen Vishu Baba) ने गाने के बोल लिखे हैं. सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो हो या फिर नया गाना, लोगों के बीच तेजी से वायरल होता है. अपने देसी अंदाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़े-

 

Advertisement
Advertisement