scorecardresearch
 

जब लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनकर नाचती थीं, तब संस्कार कहां थे? जब बोलीं Sapna Choudhary

सपना चौधरी आज जिस भी मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी बुरे दिन देखे हैं. दूसरों के सामने हाथ फैलाने से बेहतर सपना ने अपने डांस से पेट भरना सीखा. सपना अगर मेहनत करके कमा-खा रही हैं, तो इसमें गलत क्या है?

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब लोगों पर फूटा सपना का गुस्सा
  • वन टेक में लगाई सबकी क्लास

अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है'. ये लाइनें पढ़ने के बाद जहन में सबसे पहला नाम हरियाणी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का आता है. सपना चौधरी को हरियाणवी क्वीन का टैग यूं नहीं मिला हुआ है. इस टैग को उन्होंने दिन-रात मेहनत करके अपनी काबिलियत के दम पर कमाया है. तमाम तानों और संघर्षों के बावजूद सपना चौधरी के चेहरे पर हमेशा एक स्माइल रहती है. वैसे जितनी प्यारी सपना की स्माइल है. उतना ही भयंकर उनका गुस्सा भी है. 

Advertisement

लाइव शो पर भड़कीं सपना 
हाल ही में एक शो के दौरान सपना चौधरी की तबीयत बिगड़ गई थी. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सपना चौधरी राम-राम कहकर सोशल मीडिया से दूरी बना चुकी हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही कमबैक करेंगी. उससे पहले आपको सपना चौधरी का एक अनदेखा वीडियो (Sapna Choudhary Videos) दिखाते हैं. जिसमें वो लाइव शो के दौरान लोगों की क्लास लगाती नजर आ रही हैं. 

Vivek Agnihotri से मांगे गये 25 लाख रुपये? KRK ने बताया Kapil के शो पर क्यों नहीं हुआ The Kashmir Files का प्रमोशन

वीडियो में सपना चौधरी लोगों से कहती दिख रही हैं कि मत बजाओ तालियां. बाद में अगर कोई पीटता है, तो लोग कहते हैं कि सपना की वजह से ये हो गया. मेरे आने से पहले डांस नहीं होता था क्या हरियाणा (Haryana) में. इस दौरान सपना वहां मौजूद लोगों से सवाल करती हैं कि जब लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनकर नाचती थीं. तब संस्कार कहां थे. आज मैं सूट में नाच रही हूं, तो संस्कार देखूं. 

Advertisement

Radhe Shyam Review: बड़े बजट से कुछ नहीं होता, कहानी भी जरूरी, फेल हुए प्रभास!

मैं छोड़ दूंगी नाचा गाना
लाइव शो के दौरान सपना चौधरी काफी गुस्से में दिखीं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि 'मैं नाच-गाना सब छोड़ दूंगी. बस एक आदमी ये कह दे कि वो अपनी कमाई मेरे घर देकर चला जायेगा. बोलो कौन देकर जायेगा मेरे घर पर कमाई.' हाथ में माइक लिये सपना चौधरी बार-बार सबसे सवाल करती रहीं. पर किसी से कुछ नहीं बोला गया. ऐसा लगा जैसे सबको सांप सूंघ गया. 

सपना चौधरी उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने संघर्ष करके काफी लंबा सफर तय किया है. कुछ लोगों ने उनके डांस को सम्मान के तौर पर देखा, तो कुछ ने सवाल उठाये. खैर, किसी के लिये कुछ भी बोलना आसान है, लेकिन कुछ कर गुजरना उतना ही मुश्किल. 

Advertisement
Advertisement