scorecardresearch
 

Sapna Choudhary Dance Video: 'नाचण की तोल' गाने पर सपना चौधरी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस

सपना चौधरी जब भी किसी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. वहां मौजूद लोगों में एक अलग जोश देखने को मिलता है. या यूं कहें कि सपना चौधरी अपनी परफॉर्मेंस से उनके फैंस को कभी निराश करना नहीं जानती हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का डांस वीडियो
  • सपना की हर अदा पर फिदा हैं लोग

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी में ना जानें ऐसी कौन सी खूबी है कि ना आप उन्हें इग्नोर कर सकते हैं. और ना ही उनके गानें को. सपना चौधरी के हर म्यूजिक वीडियो में एक अलग एनर्जी लेवल होता है, जिस वजह वो हर पार्टी की शान बन जाते हैं. जिस एनर्जी के साथ सपना चौधरी अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करती हैं. उससे डबल एनर्जी के साथ वो स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. सबूत देखना है, तो उनका लेटेस्ट वीडियो देख सकते हैं. 

Advertisement

सपना का कमरतोड़ डांस
सोशल मीडिया के दौर में सपना चौधरी अपना हर वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती हैं. लेटेस्ट वीडियो में वो नाचण की तोल गाने पर कमरतोड़ डांस करती दिख रही हैं. लंबी चोटी, पटियाला सूट और कानों में झुमके पहने सपना काफी अदाओं के साथ डांस की शुरूआत करती हैं. इसके बाद धीरे-धीरे वो जिस तरह एनर्जी लेवल अप करती जाती हैं. मतलब इंसान डांस करने पर मजबूर हो जाये. 

गंभीर बीमारी का दर्द झेल रहा कॉमेडियन, चल नहीं सकता फिर भी सबको हंसा रहा, 17 साल बाद TV पर हुई वापसी

सपना चौधरी जब भी किसी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. वहां मौजूद लोगों में एक अलग जोश देखने को मिलता है. या यूं कहें कि सपना चौधरी अपनी परफॉर्मेंस से उनके फैंस को कभी निराश करना नहीं जानती हैं. सपना के डांस वीडियो देखने के बाद उस पर कमेंट्स पे कमेंट्स आये जा रहे हैं. फैंस के अलावा वीडियो पर उनकी खास दोस्त संभावना सेठ ने भी कमेंट किया है. 

Advertisement

जब कड़ी धूप में Pawan Singh के शरीर से बहने लगा खून, देखिये फिर क्या हुआ

लेटेस्ट गाने में मचाई धूम
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं सपना चौधरी अपने डांस वीडियो से कभी निराश करना नहीं जानती हैं. हाल ही में उनका सॉन्ग नाचण की तोल रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने जबरदस्त डांस से हर ओर हल्ला मचा दिया. तीन दिनों में गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. व्यूज की ये गिनती अभी भी जारी है. नाचण की तोल के बाद अब हरियाणवी क्वीन के फैंस को उनके अपकमिंग गाने का इंतजार है. है ना?

 

Advertisement
Advertisement