scorecardresearch
 

Sapna Choudhary ने पति वीर साहू के सॉन्ग 'हार्टथ्रोब' पर लगाये ठुमके, रेड सूट में दिखा स्वैग

Sapna Choudhary Dance Video: रेड सूट में वो इतनी कमाल लग रही हैं कि बस आगे हम क्या ही लिखें. वीडियो में सपना अपनी खूबसूरती, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स तीनों से लोगों का दिल किल करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेड सूट में सपना के हुस्न का जलवा
  • पति के गाने पर जमकर थिरकीं सपना

पता है हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की सबसे अच्छी बात क्या है? नहीं पता है तो टेंशन मत लीजिये, बताने के लिये हम हैं ना. बिना देरी किये हम हमेशा ही आप तक सपना की अपडेट पहुंचाते रहते हैं. अबकी बार भी कुछ ऐसा ही है. असल में पेट की सर्जरी कराने के बाद सपना फुल ऑन स्वैग में नजर आ रही हैं. शायद इसलिये इन दिनों वो सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) पोस्ट कर रही हैं. 

Advertisement

रेड सूट में सपना स्वैग वाला डांस 
सपना चौधरी के नाम और काबिलियत से हर कोई वाकिफ है. सपना कई सालों से डांस करके लोगों को एंटरटेन करती आ रही हैं. कमाल की बात ये है कि समय के साथ सपना के चेहरे का नूर और निखरता जा रहा है. इसके साथ ही वो जो डांस करती हैं उसके क्या ही कहने. अगर सपना की तारीफ में लिखना पड़े, तो हम किताब लिख बैठेंगे. इसलिये वो देखते हैं, जो आपको पहले देख लेना चाहिये. 

बक्सर जेल के खूंखार अपराधी से की सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने वीडियो कॉल! पुलिस खामोश

स्टेज हो या सोशल मीडिया सपना चौधरी अपने डांस से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती हैं. सपना ने इंस्टाग्राम पर रेड सूट पहनकर पति वीर साहू के गाने हार्टथ्रो पर कतई जहर ठुमके लगाये हैं. रेड सूट में वो इतनी कमाल लग रही हैं कि बस आगे हम क्या ही लिखें. वीडियो में सपना अपनी खूबसूरती, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स तीनों से लोगों का दिल किल करती दिख रही हैं. 

Advertisement

Bhojpuri Star Khesari-Akshara Song: सिंदूर-लिपस्टिक लगाए जब खेसारी ने स्टेज पर लगाया ठुमका, खूब हंसी Akshara Singh

सपना चौधरी के लटके-झटके हर किसी को उनका फैन बना रहे हैं. सपना जब भी डांस करती हैं पूरी एनर्जी के साथ करती हैं. डांसिंग क्वीन ने हमेशा ही डांस में अपना बेहतर करने की कोशिश की है और सफल भी हुईं हैं. सपना ने चंद देर के इंस्टा वीडियो से फिर साबित कर दिया है कि वो आने वाले समय में वो बहुत कुछ नया करने वाली हैं. सही बोला ना?

 

Advertisement
Advertisement