हैलो दोस्तों हरियाणी क्वीन सपना चौधरी का डांस वीडियो देख लो. नहीं... नहीं... कोई जबरदस्ती नहीं है. पर क्या करें सपना चौधरी की इंस्टा रील देखने के बाद खुद को ये कहने से रोक नहीं पाये. यकीन है कि आप भी जब वीडियो देखेंगे, तो अपने दोस्तों से ये कहे बिना नहीं रह पायेंगे. खैर, अब बातों को बिना घूमाये. सीधे सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियो पर आते हैं.
हरियाणवी क्वीन का डांस वीडियो
कुछ लोगों को नाम, पैसा और शोहरत पैदाइशी मिलती है. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मेहनत के दम पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाते हैं. सपना चौधरी भी इन्हीं नामों में से हैं. सपना चौधरी ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर कामयाबी की एक मिसाल खड़ी करी है. दिन पर दिन वो लोगों को अपने अंदाज और डांस वीडियो से दीवाना बनाती जा रही हैं.
नेचर लवर Anushka Sharma, तस्वीरें देखकर आपको भी आएगा सुकून
एक बार फिर सपना चौधरी ने उनके प्यारे फैंस के लिये डांस वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में सपना हरियाणवी गाने पर अपने पैर थिरकाती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका देसी अंदाज और डांस स्टेप्स दोनों ही काबिले-ए-तारीफ है. कमाल की बात ये है कि अगर सपना अपने फैंस को खुश करना जानती हैं, तो लोग भी उन्हें कभी निराश नहीं करते हैं. जैसे इस बार नहीं किया. सपना चौधरी के नये इंस्टाग्राम पर वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वैसे ये नबंर्स यहीं रुकने वाले नहीं.
'काला चुंदड' गाने पर काटी गदर
कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी का नया गाना 'काला चुंदड' रिलीज हुआ है, जिसे म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों की इसी पसंद का ख्याल रखते हुए सपना चौधरी ने 'काला चुंदड' पर इंस्टा रील बना डाली. वीडियो में सपना एक्सप्रेशन और स्टाइल से गर्दा उड़ाती दिखीं. मतलब जिसने भी सपना की इंस्टा रील देखी है. वो खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाया.
अगर वीडियो मिस कर दिया है, तो जल्दी देख लीजिये, क्योंकि अच्छी चीजें मिस नहीं करनी चाहिये.