हरियाणवी स्टार सपना चौधरी ने अपने फैंस को ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें सपना चौधरी विशु पुथी के गाने मिनिस्टर पर थिरक रही हैं.
सपना का नया रील वीडियो
सपना चौधरी के रील वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. ये हरियाणवी गाना जबसे रिलीज हुआ है काफी फेसम हो चला है. गाने को विशु पुथी ने ही लिखा है और गाया भी है. सपना चौधरी ने अपने रील वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सबके दिल ❤️ में धड़कते है हम. इसलिए कुछ लोगों की आँखों में रड़कते है हम …… वैसे सपना चौधरी के इस वीडियो को उनका हेटर्स को जवाब भी मान सकते हैं.
सपना के इस वीडियो पर संभावना सेठ का भी रिएक्शन आया है. संभावना ने आई हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. सपना के इस नए वीडियो को लोग ढेर सारा प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरा भी दिल धड़काते हैं आप. सपना चौधरी वीडियो में कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका स्वैग देखते ही बनता है. सपना को फिर से सोशल मीडिया पर वापसी करता देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
सपना चौधरी ने पिछले दिनों अपनी तबीयत खराब होने के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. अब सपना की सेहत में काफी सुधार हो चुका है. सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे अस्पताल में वॉक करती दिखी थीं. सपना पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. सपना चौधरी को फिर से बैक टू लाइफ देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.