scorecardresearch
 

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता

वीडियो शेयर करते हुए हरियाणवी क्वीन ने सभी को होली विश की. वीडियो में सपना कहती दिख रही हैं कि कोई नाचने वाली कहता है. कोई डांसर कहता है. आज मैं आपको एक बात बता देना चाहती हूं कि मेरी सर्जरी को अभी 8-10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली पर सपना की फायरिंग परफॉर्मेंस
  • काम के प्रति सपना की ईमानदारी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. कुछ दिन पहले उन्होंने खराब तबीयत के चलते सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. सपना चौधरी के इस ऐलान के बाद कई दिल टूट गये थे. पर अब घबराने वाली बात नहीं है. आप सबकी चहेती सपना अब बिल्कुल ठीक हैं. यही नहीं, होली के मौके पर उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी. 

Advertisement

सपना की दमदार परफॉर्मेंस 
हाल ही में एक इवेंट के दौरान सपना चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया था. हॉस्पिटल से आये हुए सपना चौधरी को अभी जुम्मा-जुम्मा 10 दिन भी नहीं हुए और उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. 

होली के मौके पर सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस देकर साबित कर दिया कि वो अपने काम को लेकर कितनी गंभीर हैं. ये बात हम नहीं कह रहे है, बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो बता रहा है. सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस से आग लगाती दिख रही हैं. 

बेटे Arhaan Khan से मिलने सात संमदर पार पहुंचीं Malaika Arora, शेयर की फोटो

आयोजक कर देते केस
वीडियो शेयर करते हुए हरियाणवी क्वीन ने सभी को होली विश की. वीडियो में सपना कहती दिख रही हैं कि 'कोई नाचने वाली कहता है. कोई डांसर कहता है. आज मैं आपको एक बात बता देना चाहती हूं कि मेरी सर्जरी को अभी 8-10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. मेरे पेट में स्टिचेज हैं, जो दो दिन पहले ही रिमूव किये गये हैं. मैं ज्यादा प्रेशर नहीं डाल सकती हूं खुद पर.'

Advertisement

Bachchhan Paandey box office collection Day 1: The Kashmir Files की 'सुनामी' में नहीं डूबी 'बच्चन पांडे', पहले दिन कमाए 13cr

इस दौरान सपना ने ये भी बताया कि अगर वो परफॉर्म करने नहीं आतीं, तो मैनेजर का काफी नुकसान हो जाता. इसके अलावा उनके चाहने वालों का दिल भी टूट जाता. मजाक-मजाक में उन्होंने ये भी कह डाला कि अगर वो नहीं आतीं, तो बाद में यही आयोजक उन पर केस कर देते. वैसे सपना ने जो भी कहा कुछ गलत नहीं है. पर हां ये साफ है कि वो अपने काम का बेहद सम्मान करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement