scorecardresearch
 

Sapna Choudhary Kala Chundad Song Release: नए गाने में सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, हरियाणवी लुक से लूटा फैंस का दिल

सपना चौधरी नए गाने में ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. गाने में डांसिंग स्टाइल, म्यूजिक और लिरिक्स तक को हरियाणा का फॉक फ्लेवर दिया गया है. गाने में हरियाणवी लुक में ट्रेडिशनल डांस करती हुई सपना चौधरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का नया गाना हुआ रिलीज
  • हरियाणवी लुक में नजर आईं सपना चौधरी
  • फैंस को पसंद आ रहा सपना का गाना

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी नए साल में अपने धमाकेदार हरियाणवी गानों से धमाल मचा रही हैं. सपना के एक बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. डांसिंग डीवा का अब एक नया गाना Kala Chundad रिलीज हो गया है. गाने के यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैंस ने इस गाने को सुपरहिट घोषित कर दिया है. 

Advertisement

सपना चौधरी के हरियाणवी लुक पर फिदा हुए फैंस

सपना चौधरी नए गाने में ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. गाने में डांसिंग स्टाइल, म्यूजिक और लिरिक्स तक को हरियाणा का फॉक फ्लेवर दिया गया है. गाने में हरियाणवी लुक में ट्रेडिशनल डांस करती हुई सपना चौधरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. फैंस को सपना चौधरी का हरियाणवी लुक में हरियाणवी डांस काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग लग रहा है. फैंस सपना चौधरी की अदाओं, दिलकश अंदाज और उनके डांस पर फिदा हो रहे हैं. 

पुष्पा के आइटम नंबर 'Oo Antava' के लिए Samantha ने चार्ज किए इतने करोड़ 

सपना के नए गाने पर ऐसे रिएक्टर कर रहे फैंस
सपना चौधरी का ये नाया धमाकेदार गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाना रिलीज होते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे हरियाणा का कल्चर काफी पसंद है. अच्छा गाना है और सपना के एक्सप्रेशंस तो गाने में चार चांद लगा रहे हैं. मैं आशा करता हूं जल्दी ही इसपर स्टैज डांस वीडियो भी आए और गजबन की तरह ये सॉन्ग भी हिट हो. 

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर गीत है. सपना चौधरी हरियाणवी परिधान में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रहीं है. लिखा काफी अच्छा है. गायकी की बात की जाए तो बेहद उम्दा गाया है. संगीत भी दुरुस्त है. फिल्मांकन भी काबिल-ए-तारीफ है. 

सपना के Kala Chundad गाने को ड्रीम एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को पॉपुलर हरियाणवी सिंगर यूके हरियाणवी ने गाया है. गाने में सपना चौधरी के साथ मनीष तोमर नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक डीएनसी स्टूडियोज ने दिया है, जबकि लिरिक्स Prem Jangra ने लिखे हैं. तो आप भी बताइए आपको सपना चौधरी का यह धमाकेदार गाना कैसा लगा.

 

Advertisement
Advertisement