scorecardresearch
 

Sapna Choudhary की जिंदगी में आया नया मोड़, क्यों बोलीं- 'हम गरीब हैं'?

लेटेस्ट वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, हम गरीब हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं, हमारा बाप गरीब. दादा गरीब. परदादा गरीब. उसका बाप गरीब. सब गरीब. सातों पुश्ते गरीब. ऐसा नहीं है कि पहले गरीब थे. फिर अमीर हो गये और फिर गरीब हो गये. क्योंकि हम खानदानी गरीब हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बैक टू बैक हिट म्यूजिक वीडियो दे रही हैं. म्यूजिक वीडियोज और इवेंट्स के जरिये उनकी अच्छी कमाई भी होती है. अब जब इंसान इतनी मेहनत करेगा, तो कमाई होना लाजिमी है. है ना? पर लगता है कि दुनिया जो सोचती है वो गलत है. क्योंकि सपना चौधरी ने कहा है कि वो खानदानी गरीब हैं. 

Advertisement

रातोंरात गरीब हो गईं सपना 
सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन उनका कोई ना कोई म्यूजिक वीडियो धमाल मचाता रहता है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग जुटा ली है. सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर डांस और फनी वीडियो पोस्ट करके लोगों को सरप्राइज भी करती हैं. इस दफा भी उन्होंने एक वीडियो डालकर सबको चौंका दिया है. 

लेटेस्ट वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, हम गरीब हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं, हमारा बाप गरीब. दादा गरीब. परदादा गरीब. उसका बाप गरीब. सब गरीब. सातों पुश्ते गरीब. ऐसा नहीं है कि पहले गरीब थे. फिर अमीर हो गये और फिर गरीब हो गये. क्योंकि हम खानदानी गरीब हैं. अगर ये लाइनें पढ़ कर टेंशन में आ गये हैं, तो चिल. ये एक फनी वीडियो है. जिसमें सपना उधार मांगने वालों से बचने की ट्रिक बता रही हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी का फनी वीडियो देखने के बाद हर कोई हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहा है. हरियाणवी क्वीन के अंदाज ने हर किसी का दिन बना दिया है. कई लोग तो ऐसे होंगे जो वीडियो देखने के बाद कुछ बोल ही नहीं पायेंगे. सपना चौधरी भी कमाल करती हैं. कभी अपने ठुमकों से लोगों को निशब्द कर जाती हैं. तो कभी फनी वीडियो डालकर सबका दिमाग फ्रेश कर देती हैं. हाल ही में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का मटक मटक सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सच बताना वीडियो ने आपका दिन बनाया या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement