scorecardresearch
 

Sapna Chaudhary Video: क्यों इस बच्चे की फैन हो गईं सपना चौधरी, पहली मुलाकात का शेयर किया वीडियो

सपना चौधरी का ये पोस्ट बता रहा है कि उनके दिल में उनके फैंस के लिये एक खास जगह है. सपना चौधरी और उनके छोटे से फैन के बीतचीत का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कोई वीडियो पर गजब लिख रहा है, तो किसे इसे Wow बता रहा है.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन से सपना की मुलाकात
  • फैन से मिल कर सपना के चेहरे पर आई मुस्कान

ये फैंस की मोहब्बत ही होती है जो एक कलाकार को इंडस्ट्री में स्टार का दर्जा दिला देती है. ठीक उसी तरह जैसे लोगों ने सपना को हरियाणा की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बना दिया. ये हमारा नहीं, बल्कि खुद सपना चौधरी का कहना है. सपना चौधरी के फैंस उन्हें हमेशा से ही सराखों पर बिठा कर रखते हैं. वहीं हरियाणवी क्वीन भी बदले में उन्हें प्यार देती दिखती हैं. इस बात का ताल्लुक सपना के लेटेस्ट वीडियो से है. 

Advertisement

सपना ने पोस्ट किया वीडियो
ये हम सब जानते ही हैं कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सपना उससे बात करती दिख रही हैं. छोटे से फैन ने सपना के सामने उन्हीं के गाने पर डांस करके उनका मन मोह लिया. बच्चे के स्टेप्स देखने के बाद सपना उसे अपने पास बुलाती हैं और उसके बारे में कुछ पूछने लगती हैं.

Bigg Boss से हो रही थी तुलना, जानें क्यों हिट रहा Kangana Ranaut का शो 'लॉक अप'?

सपना के पूछने पर बच्चे ने बताया कि वो राजस्थान, बीकानेर का रहने वाला है. डांस करने के साथ-साथ वो पढ़ाई भी करता है. ये वीडियो किस जगह का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पर हां सपना ने अपने छोटे से फैन के बारे में एक पोस्ट जरूर शेयर की है. सपना लिखती हैं, 'मेरा नाम सपना है. फैंस ने मुझे नाम दिया सपना चौधरी. पर आज भी बच्चे मुझे मेरे गानो के नाम से जानते हैं. पल पल, बंदूक वाली, गजबन, चेतक, लोरी, पानी छलके, लाजवाब, चटक मटक, इंग्लिश मीडीयम, लाड़ पिया के, सॉलिड बॉडी... सारे लिखूंगी तो लिस्ट खत्म ही नहीं होगी. इस बच्चे ने फिर याद दिलाया की मेरे बहोत नाम हैं. ये नाम ओर इतना प्यार देने के लिए... शुक्रिया.' 

Advertisement

Sapna Choudhary का पति संग छत पर रोमांस, शेयर किया अनसीन वीडियो

सपना चौधरी का ये पोस्ट बता रहा है कि उनके दिल में उनके फैंस के लिये एक खास जगह है. सपना चौधरी और उनके छोटे से फैन की बीतचीत का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कोई वीडियो पर गजब लिख रहा है, तो कोई इसे Wow बता रहा है. हमने तो सपना चौधरी की लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा दी. अब आप बताइये कि आपको हरियाणवी क्वीन का ये अंदाज कैसा लगा?



Advertisement
Advertisement