अभिनेत्री सपना चौधरी जब भी स्टेज शो या फिर कोई नया म्यूजिक वीडियो लेकर आती हैं तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. सपना के स्टेज शो के दौरान भी उनके फैंस में अलग ही उत्साह और जोश होता है. हाल ही में सपना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह काले रंग के सूट में डांस कर रही हैं. उनके इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं.
हॉलीवुड सिंगर के गाने पर थिरकीं सपना
इस वीडियो की खास बात ये है कि सपना किसी हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि इंग्लिश गाने पर ठुमके लगा रही हैं. सपना हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के गाने पर थिरक रही हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि सपना ने अपने डांस के वीडियोज का कोलाज बनाया है, और इस वीडियो में जस्टिन बीबर का गाना कवर के रूप में लगाया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए सपना ने लिखी ये बात
इस वीडियो को शेर करते हुए उन्होंने लिखा मेरी फैमली शुक्रिया. आप लोग हैं जो मुझे इतना प्यार करते हैं. मैं आप सभी का कितना भी शुक्रिया अदा करूं वो कम है. सपना सिर्फ अपने स्टेज शो और म्यूजिक वीडियो के जरिए ही नहीं बल्कि, सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ना सिर्फ बेहद खूबसूरत ड्रेस में अपनी फोटो साझा करती रहती हैं. साथ ही अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए भी फैंस के साथ कनेक्ट रहती है.
जानकारी के लिए बता दें कि सपना एक के बाद एक नए गाने लेकर आ रही हैं. महिला दिवस के मौके पर उनका गाना गुंडी रिलीज हुआ था. इसके बाद उनका एक और गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में सपना देसी स्टाइल में नजर आ रही है. गाने का नाम 'पायल चांदी की' है, जिसे मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है.