हरयाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) और सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आए दिन अपने सोशल मीडिया उकाउंट पर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करती रहती हैं जिससे वह सुर्खियों में आ जाती है. सपना चौधरी ऐसे एक्ट्रेस हैं जो देसी और वेस्टर्न लुक दोनों में ही बहुत ग्लैमरस लगती हैं. सपना के डांस के अलावा उनके फैशन के भई लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर डिजाइनर साड़ी में फोटोशूट कराया है.
ये तस्वीरें सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sapna Choudhary Instagram) पर शेयर की हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि सपना ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ट्रेंडी पोलका डोट साड़ी पहनी हुई है. सभी तस्वीरों में सपना काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनके इस सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल मोहित कर लिया है. साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की बैल्ट लगाई है. जिसने उनके इस लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया है.
इससे पहले सपना ने बेहद खूबसूरत साड़ी में एक एक वीडियो शेयर किया था. इसमें भी सपना का स्टाइल और खुद को कैरी करने का अंदाज देखने लायक है. वीडियो में पंजाबी गाना भी लगाया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में सपना के कई सारे म्यूजिक वीडियो पर रिलीज हुए हैं. ये सपना की लोकप्रियता का ही असर है कि उनके गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता हैं.