scorecardresearch
 

Sapna Choudhary: अमेरिका से आए दोस्त को सपना चौधरी ने कर दिया चित्त, फैन बोला- जाटनी का हाथ

Sapna Choudhary instagram: रील में सपना अपने दोस्त का परिचर करवाते हुए बोलती हैं 'यह मेरा दोस्त है जो अमेरिका से आया है' इसके बाद सपना एक हाथ उसके सीने पर मारतीं हैं. जिसके बाद उनका दोस्त पीछे गिर जाता है.

Advertisement
X
Sapna Choudhary instagram reel
Sapna Choudhary instagram reel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं
  • सपना डांस के अलावा वे कॉमेडी से भी फैंस का जमकर मनोरंजन करती हैं

Sapna Choudhary instagram reel: हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते हैं. सपना अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो और रील शेयर करती रहती हैं. डांस के अलावा वे कॉमेडी से भी फैंस का जमकर मनोरंजन करती हैं. ऐसा ही एक रील सपना ने गुरुवार को शेयर की है. इसमें वे अपने एक अमरीकी दोस्त के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं.  

Advertisement

रील में सपना अपने दोस्त का परिचर करवाते हुए बोलती हैं, 'यह मेरा दोस्त है जो अमेरिका से आया है''. इसके बाद सपना एक हाथ उसके सीने पर मारतीं हैं. जिसके बाद उनका दोस्त पीछे गिर जाता है. सपना ऐसा देख वहां से भाग निकलती हैं. 

उनकी यह रील फैंस को बेहद पसंद आ रही है. एक फैन ने इसपर कमेन्ट करते हुए लिखा, "जब जाटनी का हाथ पड़े तो ऐसे ही हो या करे बालक." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "आराम से वो बहुत नाज़ुक है." इससे पहले सपना ने सोमवार यानी 16 नवंबर को एक रील शेयर की थी. 

इस रील में सपना सफेद साड़ी में "मैं तो साज गई सजना के लिए" गाने पर नाचती हुई नज़र आ रही थी. बता दें हाल ही में सपना का एक नया म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें सपना के साथ  विवेक राघव भी नज़र आ रहे हैं. सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. 

Advertisement

सपना को हरियाणा में बहुत पसंद किया जाता है. सपना बिग बॉस के घर का हिस्सा भी रह चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement