scorecardresearch
 

Sapna Choudhary के साथ 'मटक मटक' करते दिखे Khesari Lal Yadav, स्वैग से इंप्रेस फैंस

सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव ने फैंस को सरप्राइज करते हुए मटक मटक गाने का टीजर रिलीज कर दिया है. जैसा कि दोनों सितारों से उम्मीद थी, वैसे ही वो टीजर में धमाल मचाते दिख रहे हैं. मटक मटक गाने का टीजर देखने के अब लोगों के लिये सॉन्ग रिलीज तक इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. मटक मटक गाने को पॉपुलर सिंगर विश्वजीत चौधरी ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स अमीन बरोदी के हैं.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, सपना चौधरी
खेसारी लाल यादव, सपना चौधरी

धमाका... धमाका... धमाका... सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को साथ में कमर मटकाता देख कर आप भी यही कहने वाले हैं. सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी पहली बार एक साथ किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाली है. ये जानने के बाद इनके फैंस 'मटक मटक' गाने को लेकर बेहद एक्साइडेट दिखाई दे रहे हैं. पूरा गाना रिलीज होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन उससे पहले टीजर देख लीजिये. 

Advertisement

मटक मटक गाने का टीजर आउट
एक तरफ हरियाणा की शान सपना चौधरी हैं. वहीं दूसरी भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार खेसारी लाल यादव हैं. अब जब हरियाणा और भोजपुरी का मिलन होगा, तो धमाका होना ही था. देखिये टीजर देख कर साफ पता चल रहा है कि सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी क्या कमाल करने वाली है. हरियाणवी सॉन्ग 'मटक मटक' का टीजर आउट होते ही छा गया है. 

टीजर में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव को साथ में 'मटक मटक'  करते देखा जा सकता है. एक तरफ जहां सपना चौधरी लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. वहीं खेसारी लाल यादव कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं. टीजर में सपना चौधरी और खेसारी लाल अपने स्वैग को बरकरार रखते हुए फैंस को इंप्रेस करने में सफल हुए.  दोनों का अंदाज देख कर लग रहा है कि जब गाना आएगा, तो बवाल कटेगा... बवाल. 

Advertisement

मटक मटक गाने को पॉपुलर सिंगर विश्वजीत चौधरी ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स अमीन बरोदी के हैं. सपना चौधरी और खेसारी लाल के 'मटक मटक' गाने का टीजर आने के बाद अब लोगों से फैंस के बीच गाने को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.  ऐसा होना लाजमी भी है. भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार खेसारी लाल यादव और हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को साथ में म्यूजिक वीडियो करना देखना किसी सपने का सच होने जैसा है. 

 

Advertisement
Advertisement