scorecardresearch
 

Sapna Choudhary latest video: पति का हाथ थामे, प्यार बरसाते दिखीं सपना चौधरी, देखें रोमांस

आज की तारीख में सपना चौधरी एक बड़ा नाम हैं. हर दिन बढ़ती इनकी पॉपुलैरिटी इस बात का सबूत है कि सपना चौधरी फैन्स के बीच कितनी पसंद की जाती हैं. इनकी फैन फॉलोइंग ही कामयाबी की कहानी बयां करती है.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति वीर संग सपना चौधरी की हंसी-ठिठोली
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

Sapna Choudhary latest video: सपना चौधरी को कौन नहीं जानता? हरियाणा की क्वीन, डांसर, स्टेज परफॉर्म होने के साथ वह एक मां और पत्नी भी हैं. वैसे तो सपना चौधरी अक्सर अपने लेटेस्ट गानों से जुड़ी रील्स ही शेयर करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ स्पेशल शेयर कर डाला है. पति वीर साहू का हाथ थामे, सड़क पर चलते हुए, गपशप करते सपना चौधरी, पति पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. सपना कुछ कह रही हैं और वीर उन्हें ध्यान से सुन रहे हैं, कितना रोमांटिक है न?

Advertisement

आज की तारीख में सपना चौधरी एक बड़ा नाम हैं. हर दिन बढ़ती इनकी पॉपुलैरिटी इस बात का सबूत है कि सपना चौधरी फैन्स के बीच कितनी पसंद की जाती हैं. इनकी फैन फॉलोइंग ही कामयाबी की कहानी बयां करती है. सपना चौधरी के कातिलाना एक्स्प्रेशन्स पर तो पूरी दुनिया कायल है. तो भला उनके फैन्स कैसे पीछे रह जाएंगे. सपना चौधरी का स्वैग ही अपने आप में काफी नजर आता है. 

सपना ने शेयर किया क्यूट वीडियो
वीडियो की बात करें तो उसमें देखा जा सकता है कि सपना ब्लू डेनिम्स और व्हाइट ओवरसाइज शर्ट में पति वीर साहू का हाथ थाने वॉक करती नजर आ रही हैं. हंसते-हंसते वह वीर से कुछ कह रही हैं. सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बैकग्राउंड में 'छोटा गांव का' सॉन्ग डाला है. कैप्शन में सपना चौधरी ने लिखा, 'खूब सारा प्यार और नफरत एकदम कम.' इसके साथ ही सपना चौधरी ने पति वीर साहू को टैग भी किया हुआ है. वीडियो में वीर साहू, बेसिक व्हाइट शर्ट और ब्लैक जीन्स में नजर आ रहे हैं. खुले लंबे बाल उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. 

Advertisement

पति से Sone Ki Tagdi मांगने के बाद Sapna Choudhary ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

सपना चौधरी अपने जितने भी अबतक गाने लेकर आई हैं, फैन्स के बीच सभी काफी पसंद किए गए हैं. फैन्स इनकी दिलकश अदाओं पर अपना दिल हार बैठते हैं. गाने में सपना चौधरी खुद फीचर होती हैं और पटियाला सूट या घाघरे में जब वह ठुमके लगाती हैं तो वह बेहद शानदार दिखती हैं. यूट्यूब पर रिलीज हुए सभी गाने सपना चौधरी के हिट हैं. पार्टी हो या त्योहार, सपना चौधरी का डीजे पर गाना न बजे तो माहौल में ताजगी नहीं आती.  

 

Advertisement
Advertisement