scorecardresearch
 

New Haryanvi Song: सपना चौधरी के नए गाने पर फिदा हुए फैन्स, 5 दिन में 62 लाख से ज्यादा व्यूज

हरियाणवी गानों की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी का नया गाना (New Haryanvi Song) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
X
Sapna Choudhary New Haryanvi Song
Sapna Choudhary New Haryanvi Song

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: हरियाणवी गानों की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी का नया गाना (New Haryanvi Song) सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के बोल हैं 'चटक-मटक' (Chatak Matak). इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गेटअप में दिख रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement

यह गाना रिलीज के बाद महज 5 दिनों में 62 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इस गाने में सपना के देसी अंदाज और ठुमके ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. वहीं रेणुका पंवार (Renuka Panwar) की आवाज लोगों का कफी पसंद आ रही है. सपना का ये नया गाना यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है.

मां बनने के बादज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह दूसरा नया हरियाणवी गाना (New Haryanvi Song) है. इससे पहले सपना का हरियाणवी गाना 'नलका' (NALKA) रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. 

वहीं, रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का हरियाणवी गाना '52 गज का दामन' पहले से ही यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. उनके इस गाने को प्रांजल दहिया पर फिल्माया गया है. बिग बॉस 11 में नजर आ चुकीं डांसर सपना चौधरी 4 अक्टूबर को मां बनी हैं. उन्होंने इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी की थी.

Advertisement

देखें वायरल हो रहा सपना चौधरी का नया गाना...

Advertisement
Advertisement