scorecardresearch
 

Haryanvi Song: सपना चौधरी जब पति की मोबाइल चैट‍िंग की आदत से हुईं परेशान! देखें वीडियो

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का नया गाना फटफटिया रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में वह अपने पति के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. रिलीज के कुछ ही घंटों बाद वीडियो पर 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
X
Sapna Choudhary New Haryanvi Song Fatfatiya
Sapna Choudhary New Haryanvi Song Fatfatiya

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: बिहार, हरियाणा और यूपी में हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. शादी हो या कोई और समारोह, लोग जमकर हरियाणवी गानों पर झूमते हैं. इस बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक और नया गाना लेकर आ गई हैं. सपना का नया गाना फटफटिया (Fatfatiya) रिलीज हो गया है.  

Advertisement

गाने में दिखाया गया है कि सपना अपने पति के मोबाइल पर चैटिंग करने की आदत से बहुत परेशान हैं. जिसकी वह सरेआम शिकायत करते नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में कुछ लड़कियां सपना को छेड़ती नजर आ रही हैं. लड़कियां सपना से कहती हैं कि शायद तेरे पति कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. तभी वो तुझे मेला दिखाने नहीं ले जा रहे हैं. इतना सुनते ही सपना और गुस्सा हो जाती हैं और अपने पति का मोबाइल फेंक देती हैं. 

गानों में आपको सपना और उनके ऑन स्क्रीन पति के बीच काफी मस्ती देखने को मिलेगी. सपना के इस गाने पर रिलीज के कुछ ही घंटों को अंदर 2 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इसी के अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सपना के कई गानें रिलीज हुए हैं जो कि लोगों को बहुत पसंद भी आए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement