Sapna Choudhary New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना गुर्शल (Gurshal) आज रिलीज हो गया है. इस गाने का लंबे समय से उनके फैंस इंतजार कर रहे थे.
गाने के टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया था. गाने में आपको सपना का एकदम हटकर अंदाज देखने को मिलेगा. सपना का ये गाना उनके बाकी गानों से अलग है. गाने में एक छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई है. गाने में सपना ने एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया है. इट्स ड्रीम्स एंटरटेंमेंट के बैनर तले इस गाने को रिलीज किया गया है.
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ये सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि, कहानी भी है बहुत से बच्चों की. गाने में दिखाया गया है एक छोटी सी गरीब बच्ची एक घर में पहुंची है और वहां मौजूद महिला उसे खाना खाने के लिए देती और खूब प्यार भी करती है.
गाना रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि सपना चौधरी के हाल ही में कई गाने रिलीज हुए हैं. सपना का हाल में रिलीज हुआ गाना फटफटिया भी लोगों को खूब पसंद आया था.