हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और सिंगर विश्वजीत चौधरी का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. इस गाने का नाम है मिल्की... विश्वजीत चौधरी के साथ इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है. गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर छाया हुआ है, इसे यूट्यूब पर अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. गाने के लिरिक्स नवीन विशु बाबू ने लिखे हैं.
सपना चौधरी के दीवाने फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए पागल रहते हैं. शायद यही कारण है कि उनका ये गाना इतना पसंद किया जा रहा है. इस गाने में सपना चौधरी बहुत खूबसूरत और देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. गाने की अवधि 3 मिनट 44 सेकेंड की है. मिल्की गाने को 24 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.
भोजपुरी गानों में भी नजर आएंगी सपना
वहीं, दूसरी तरफ डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अब भोजपुरी गानों में भी अपने डांस का तड़का लगाती नजर आएंगी. सपना भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.