scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा Sapna Choudhary का नया गाना 'पानी छलके', अब तक मिले इतने व्यूज

देख सकते हैं कि रील में सपना चौधरी शीशे के सामने खड़ी होकर डांस कर रही हैं. पोस्ट में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से वार करती नजर आ रही हैं. सपना के अधिकतर गाने हिट होते हैं और उनका देसी लुक भी सबको पसंद आता है.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना का रिलीज हुआ 'पानी छलके' सॉन्ग
  • यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
  • फैन्स खूब बना रहे रील्स

हरियाणवी डान्सिंग क्वीन सपना चौधरी अपने पॉपुलर हिट्स और डांसिंग मूव्ज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिनों पहले सपना का नया गाना 'पानी छलके' रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने ने धमाल मचाया हुआ है. फैन्स के बीच सपना चौधरी का यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह हिट नजर आ रहा है. सपना के फैन्स और फॉलोअर्स लगातार इसपर रील्स बना रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में सपना देसी लुक में नजर आ रही हैं. सिंगर-डांसर के इस देसी लुक पर फैन्स दिल हार बैठे हैं. 

Advertisement

सपना ने नए गाने के लिए फैन्स को यूं कहा शुक्रिया
वीडियो को रिलीज हुए तीन ही दिन हुए हैं और इसपर 2.2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लगातार यह आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है. देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस फैन्स के बीच बने रहना, बखूबी जानती हैं. आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ के लम्हें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में देसी क्वीन ने 'पानी छलके' पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. सपना की इस पोस्ट पर फैन्स प्यार लूटा रहे हैं. रील के जरिए सपना ने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है. 

देख सकते हैं कि रील में सपना चौधरी शीशे के सामने खड़ी होकर डांस कर रही हैं. पोस्ट में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी दिलकश अदाओं से वार करती नजर आ रही हैं. सपना के अधिकतर गाने हिट होते हैं और उनका देसी लुक भी सबको पसंद आता है. रील शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद." वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना ऑरेंज स्वेटर में नजर आ रही हैं. सिर पर व्हाइट कैप लगाई है और व्हाइट कलर की ही जैकेट पहनी हुई है.

Advertisement

सपना ने 'गजबन' में लगाए ऐसे ठुमके, सीटी बजाने लगी भीड़, वायरल VIDEO

गाने के ओरिजनल वीडियो की बात करें तो इसमें सपना चौधरी सिर पर मटका रखे हुए नजर आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में सपना येलो कलर के सूट में नजर आती हैं. साथ ही उनके साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी दिखाई देते हैं. अपने टैलेंट के दम पर ही सपना चौधरी ने फैन्स के बीच पहचान बनाई है. वीडियो में सपना चौधरी के आपोजिट आकाश खत्री हैं. वहीं, इस गाने को मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी है और बोल, नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं.

 

Advertisement
Advertisement