scorecardresearch
 

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के नए गाने का धमाल, जबरदस्त डांस के दीवाने हुए फैन्स, वीडियो वायरल

इस गाने पर सपना चौधरी के स्टेज शो के वीडियो एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. तीन दिन पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
Sapna Choudhary New Song, Mat Ched Balam Haryanvi Song
Sapna Choudhary New Song, Mat Ched Balam Haryanvi Song

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. रिलीज के साथ ही इस गाने पर सपना चौधरी के डांस के वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है. इस हरियाणवी गाने का नाम है 'मत छेड़ बलम'. 

Advertisement

8 महीने पहले सोनोटेक कंपनी ने इस गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया था जिसके बाद से ही यह गाना छाया हुआ है. अब तीन दिन पहले इस गाने के वीडियो वर्जन के रिलीज होने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सपना चौधरी के चाहने वालों को यह गाना खूब भा रहा है. 

इस गाने में सपना का देसी अंदाज देखा जा सकता  है जिसके लिए वो जानी जाती हैं. सपना ने एल्बम के वीडियो में डांस भी किया है. हालांकि, इस गाने पर सपना के कई स्टेज शो पहले ही वायरल हो चुके हैं. जनवरी में रिलीज हुए इस गाने के ऑडियो और वीडियो वर्जन को करीब 18 लाख व्यूज मिले हैं. 

सपना चौधरी का वायरल हो रहे गाने का वीडियो...

दिलचस्प बात ये है कि इस गाने पर सपना चौधरी के स्टेज शो के वीडियो एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. वैसे भी सपना चौधरी का कोई भी डांस वीडियो हो या फिर नया गाना, लोगों के बीच तेजी से वायरल होता है. अपने देसी अंदाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

Advertisement

इसी गाने पर सपना चौधरी के स्टेज शो का वीडियो...

Advertisement
Advertisement