'जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना...' बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna) का ये गाना कभी भी किसी भी मौके पर गुनगुनाया जा सकता है. पर आज गुनगुनाने की वजह कुछ और है. वजह से है कि हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इंस्टाग्राम पर एक कतई भौकाली वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो फिल्मी अंदाज में लोगों को अपना बॉसी अवतार दिख रही हैं.
सुपरहिट गाने के जरिये क्या कह गईं सपना
कई बार छोटी-छोटी चीजों में बड़ी बातें छिपी होती हैं. बस देरी उन्हें समझने की होती है. सपना चौधरी की इंस्टाग्राम रील को हर कोई अपने-अपने नजारिये से देख रहा है. देखने को तो ये भी देखा जा सकता है कि सपना चंद सेकेंड के वीडियो में गहरी बात करती दिखीं. जिंदगी एक सफर है सुहाना गाने के जरिये सपना कह रही हैं कि जिंदगी को आज में जीओ, कल की टेंशन मत लो.
रेड ड्रेस में Monalisa ने अपने किलर अंदाज से बिखेरा जलवा, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस
वीडियो शेयर करते हुए सपना लिखती हैं 'जीयो ओर जीने दो.' भाई एक तो सदाबहार गाना और ऊपर इतना जबरदस्त कैप्शन मतलब सपना आखिर करना क्या चाहती हैं. वीडियो में सपना का देसी लुक और एक्सप्रेशन भी नोटिस करने वाला है. उन्होंने जिस खूबसूरती से ये वीडियो बनाया है. यकीन के साथ कह सकते हैं कि एक बार देख कर मन नहीं भरने वाला.
मोनोकनी में Namrata Malla ने दिखाईं अदाएं, फोटोज देखकर फैंस बोले- एक नंबर
हरियाणवी क्वीन ने वीडियो बनाया है, तो प्यार मिलना ही था. सपना चौधरी की इंस्टाग्राम रील पर लोग जमकर प्यार बरसाते दिख रहे हैं. कमेंट में कोई सपना को 'टॉप' बता रहा है, तो उनकी अदाओं को 'मस्त' कह रह रहा है. ये कमेंट पढ़ने के बाद अगर आप भी सपना की तारीफ में कुछ कहना चाह रहे हैं, तो कमेंट में कह दीजिये. ताकि आपसे पहले कोई बाजी ना मार पाये.