हरियाणी क्वीन सपना चौधरी के डांस का कोई जोड़ नहीं है. वो जब-जब स्टेज पर आईं हैं, लोगों को कदम थिरकाने पर मजबूर कर दिया है. अब सपना स्टेज से इंस्टाग्राम तक आ पहुंची हैं. जहां वो हर रोज अपने नये-नये डांस वीडियो शेयर किया करती हैं. सपना के फैंस भी इन वीडियोज को काफी एंजॉय करते हैं और भर-भर कर प्यार भेजते हैं.
सपना का न्यू डांस वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो 'बलम की याद में आवे हिचकी' रिलीज किया गया. म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी ने घाघरा-चोली पहनकर खूब लटके-झटके दिखाये. वीडियो में सपना अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं और उनके इस गाने को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद सपना ने एक इंस्टा रील शेयर की है.
कौन हैं Bappa Lahiri? जिनके आने का इंतजार कर रहा बप्पी दा का परिवार
म्यूजिक वीडियो को मिल रहे प्यार को देखते हुए सपना चौधरी ने 'बलम की याद में आवे हिचकी' पर इंस्टा रील बना ही डाली. पर्पल कलर का सूट पहने सपना ने चंद सेकेंड के वीडियो में अपनी परफॉर्मेंस से आग दी है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन और अदाएं देखने वाली हैं. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'किस किस ने हिचकी आवे है'... भाई जिसको हिचकी आ रही है, प्लीज सपना चौधरी को बता दे.
ब्लैक स्लिप ड्रेस में Janhvi Kapoor ने कराया फोटोशूट, फैन्स बोले- कतई कहर
कैसे बनीं हरियाणी क्वीन?
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कम एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें क्वीन का टैग दिया गया है. सपना चौधरी इन चंद लकी सेलिब्रिटीज में से एक हैं. सपना चौधरी ने डांस की शुरूआत भले ही मजबूरी में की थी. पर आज वो अपनी मेहनत के दम पर कई दिलों पर राज कर रही हैं. सपना चौधरी फोटोज शेयर करें या वीडियोज लोग हमेशा ही उन पर प्यार लुटाते दिखते हैं.
और बताओ डांस देखने के बाद हिचकी आई या नहीं?