scorecardresearch
 

सपना ने सेकेंड प्रेग्नेंसी में देखा बिग बॉस, गांव की शिवानी कुमारी को ससुराल बुलाया, मांगी माफी

सपना चौधरी ने शिवानी को मिलते ही गले से लगाया. वो सपना के बच्चे से मिली. शिवानी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को खिलाया. वो छोटा सा क्यूट सा है. शिवानी ने सपना को अपने व्लॉग में लिया. सपना ने शिवानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं शिवानी को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं.

Advertisement
X

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी दो बेटों की मां हैं. 11 नवंबर को सपना और वीर साहू ने दूसरे बेटे का नामकरण समारोह हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में रखा था. इस फंक्शन में हरियाणा, यूपी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे. बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखीं यूट्यूबर शिवानी कुमारी को भी इंवाइट किया गया था. 

Advertisement

सपना के बेटे से मिलीं शिवानी

शिवानी ने अपने व्लाग में सपना से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि वो पहली बार सपना दीदी से मिली हैं. नामकरण सेरेमनी में शिवानी ने गांव के अंदाज में जमीन पर बैठकर अपनी टीम के साथ खाना खाया. उन्होंने खाने की तारीफ की. फंक्शन में बहुत भीड़ होने के वजह से शिवानी की सपना से मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसलिए वो सीधे होटल गईं. थोड़ा सोकर फिर तैयार हुईं फिर सपना से मिलने शिवानी उनके ससुराल गईं.

सपना ने शिवानी को कहा शुक्रिया

सपना ने शिवानी को मिलते ही गले से लगाया. वो सपना के बच्चे से मिली. शिवानी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को खिलाया. वो छोटा सा क्यूट सा है. शिवानी ने सपना को अपने व्लॉग में लिया. सपना ने शिवानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं शिवानी को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. वो सबसे दूर से आई है. 10-11 घंटे का ट्रैवल करके आई है. इसलिए इसके लिए मेरे दिल में इज्जत बढ़ गई है. थैंक्यू यहां आने के लिए. ये बहुत अच्छा करती है. मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में बिग बॉस देखा है. शिवानी कमाल थी उसमें, मैं शिवानी को कह रही थी जो तुमने मुंह बनाया है उसमें...शायद थोड़े दिन बाद मैं जैसे ही अपसेट फील करूंगी तो वापस से वो टेलीकास्ट देख सकती हूं.

Advertisement

शिवानी काम भी कर रही है हरियाणवी इंडस्ट्री में, मेरी तरफ से इसे ढेर सारी शुभकामनाएं. आखिर में सपना ने हाथ जोड़कर शिवानी और उनकी टीम से माफी मांगते हुए कहा- हमारी तरफ से कोई गलती हो गई हो तो माफी. थोड़ा हेक्टिक था. फिर दोबारा आराम से मिलेंगे. सपना ने शिवानी से कहा वो जब चाहे उनके घर पर आ सकती हैं.

शिवानी ने बताया मैंने उनके बच्चे को बहुत खिलाया लेकिन वीडियो नहीं बनाया. दीदी मुंह नहीं दिखाने दे रही थीं. मना कर रही थीं. शिवानी को बिग बॉस ओटीटी 3 से देशभर में फेम मिला है. इससे पहले वो अपने व्लॉग और इंस्टा वीडियोज के जरिए चर्चा में रहती थीं. लेकिन रियलिटी शो ने उनकी किस्मत बदल दी. अब वो लगातार काम कर रही हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में भी एंट्री कर ली है. म्यूजिक वीडियोज में नजर आती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement