हरियाणा की आन बान और शान सपना चौधरी का हर वीडियो फैंस के बीच धमाल मचाता है. उनके गानों पर मिलियंस व्यूज आते हैं. सपना चौधरी करियर की बुलंदियों पर हैं. पर उन्हें ट्रोल करने वालों और नीचा दिखाने वालों की भी कमी नहीं है. अब इन हेटर्स को सपना ने करारा जवाब दिया है.
सपना का ट्रोल्स को जवाब
सपना चौधरी ने इंस्टा पर अपने फैंस का उनके सुपरहिट सॉन्ग पानी छलके पर डांस करते हुए क्लब वीडियो शेयर किया है. इस दमदार गाने पर सपना के फैंस धमाकेदार डांस कर रहे हैं. अपने इन सभी फैंस का सपना चौधरी ने आभार जताया है. सपना का कहना है कि उन्हें गिराने वालों की कमी नहीं. ऐसा कई बार कहा गया कि अब सपना का दौर खत्म हो गया है. मगर उनके बैक टू बैक हिट होते गाने हेटर्स के मुंह पर बड़ा तमाचा है. हाल ही में आया सपना का नया गाना पानी छलके यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहा है. इसे 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जो कि बड़ी उपलब्धि है.
फैंस का जताया आभार
सपना चौधरी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- ये सब आपका प्यार ही है. जिसकी वजह से सपना- सपना चौधरी है. हर साल कुछ फटफटियों से सुनते हैं अब सपना खत्म हो गई है अब वो बात नहीं रही. पर ये आपका प्यार ही है जो बात और बड़ी बना देता है हर बार. कभी तेरी आंखा का काजल, कभी गजबन,कभी तू चीज लाजवाब और कभी चेतक के रूप में और हाल फिलहाल में जब खुद बड़ी बड़ी कंपनियों के मुंह से ये सुन रही हूं कि यूट्यूब इतना डाउन है कि जिन सुपरस्टारों का गाना पहले दिन ही 1 करोड़ से खुलता था उनका गाना टोटल 1 करोड़ (10 मिलियन) नहीं कर पा रहा.
''पर हमारा/आपका गाना #pani_chhalke इन हालातों में भी लगातार कई महीनों से यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में है और टोटल 10 करोड़ (100 मिलियन) व्यूज पार करते हुए 2022 का सबसे बड़ा गाना (बिना पेड प्रमोशन के) बना है. ये अब आपके प्यार की बदौलत है. ये अपने आप में मिसाल है, अपने आप में जवाब है. अंजाम ना समझिएगा अभी तो ये आगाज है…''
Karan Johar 50th birthday party में करीना के पति -एक्स BF ने पहने एक जैसे कपड़े, कौन लगा हैंडसम?
वायरल होते हैं सपना के वीडियो
सपना चौधरी के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस अपनी फेवरेट स्टार पर प्यार लुटा रहे हैं. उन्हें सपोर्ट दिखा रहे हैं. सपना चौधरी हरियाणा की बड़ी स्टार हैं. उनके इंस्टा रील्स हो या म्यूजिक वीडियोज, सभी वायरल रहते हैं. सपना चौधरी के गानों पर पब्लिक झूमने से खुद को रोक नहीं पाती. आज करियर के पीक पर स्टारडम एंजॉय कर रहीं सपना ने यहां तक पहुंचने में खूब मेहनत की है.
हम तो यही कहेंगे सपना अपने करियर में यूं ही ऊंचाइयों को छूती रहें.