हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के गाने का जादू अब विदेशी सिंगर पर चढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल, सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नाइजीरिया के मशहूर यू-ट्यूबर और सिंगर सैमुअल सिंह उनका गाना गाते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैमुअल द्वारा गाया यह गाना 'गजबन पानी ने चाली...' खुद शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है. सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'करे वो गुरूर कैसे कामयाबी पर, देखी हो बर्बादी जिसने करीब से'. सपना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को 1 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
सपना के शेयर इस वीडियो में सैमुअल ने अपने स्टाइल में 'गजबन पानी ने चाली...' गाने को गाया है. बता दें कि सैमुअल का भारतीय देसी गानों में एफ्रो टच काफी पसंद किया जाता है. वो इससे पहले भी सपना चौधरी का सबसे मशहूर गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' गा चुके हैं. वहीं, सैमुअल सिंह ने कई भोजपुरी गाने गाकर भी सनसनी फैला चुके हैं.
सैमुअल का सबसे लोकप्रिय गाना 'रिकिंया के पापा' है. इस भोजपुरी गाने को गाकर सैमुअल ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा भी उन्होंने कई भोजपुरी गाने गाए हैं, जिसमें पवन सिंह का सबसे हिट गाना 'लगावेलू तू लिपिस्टिक' और भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का गाना भी शामिल है. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड गानों का कवर भी गा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- यू-ट्यूब पर छाया खेसारी लाल का ये गाना, मिले 127 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ये भी पढ़ें- खेसारी के इस गाने के दीवाने हुए लोग, 2.5 करोड़ बार देखा गया वीडियो