हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं और उनके डांस के सभी दीवाने हैं. एक समय ऐसा था जब सपना सिर्फ हरियाणा और आसपास के इलाकों में परफॉर्म करती थीं. मगर आज वे बड़े-बड़े शोज में हिस्सा लेती हैं. सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए एल्बम से जुड़ी डिटेल्स साझा करती रहती हैं. मगर हाल ही में सपना ने अपने किसी स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है. उन्हें ये वीडियो किसी फैन ने भेजा था. सपना को भी वीडियो काफी पसंद आया है और उन्होंने इसे फैंस संग शेयर भी किया है.
सपना का डांस वीडियो
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे लूट लिया तूने हरियाणा पर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना इस दौरान कढ़ाईदार सलवार-सूट में हैं और उन्होंने चोटी बांध रखी है. सपना फुल मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं और अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं. सपना जहां भी परफॉर्म करती हैं माहौल बन जाता है. लोग झूम उठते हैं. हरियाणवी गानों को देश-दुनिया में पॉपुलर करने का श्रेय सपना को ही जाता है.
सपना ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- ये वीडियो मुझे मेरे किसी फैन ने भेजी है. नाम नहीं जानती पर शुक्रिया मुझे video बहोत पसंद आई..!
Suit by @ratnavati_collection09 @desigeet99. फैंस कमेंटबॉक्स में सपना की इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. लोग हार्ट और फायर इमोजीस शेयर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- सुपर से भी ऊपर. एक दूसरे शख्स ने लिखा- छा गईं आप कसम से.
ब्लैक साड़ी संग रेड लिपस्टिक लगाकर Monalisa ने ढाया कहर, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे 'गजब'
बॉलीवुड में भी जमा रहीं पांव
सपना चौधरी ने अपने जीवन की शुरुआत में काफी संघर्ष देखा है. मगर आज उनकी कला ने सरहदें तोड़ी हैं. एक भाषा को दुनियाभर में लोकप्रिय किया है. वे सलमान खान के शो बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. सपना अभी 31 साल की हैं और उनका करियर ब्राइट है. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना नाम रोशन किया है. बॉलीवुड में भी वे धीरे-धीरे पांव जमाने में लगी हुई हैं.