scorecardresearch
 

Film wrap: सारा अली खान के सरनेम पर उठ रहे सवाल, बदायूं हत्याकांड पर बोले अली गोनी

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सारा अली खान को अक्सर धार्मिक स्थलों पर देखा जाता है. सरनेम और फैमिली ट्री पर सवाल करने पर सारा ने कहा- मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, कैसे मैं एयरपोर्ट पर जाऊंगी, ये सब मेरा फैसला है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड डीवा सारा अली खान एक सेक्युलर फैमिली से बि‍लॉन्ग करती हैं. उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं. इसके अलावा अली ने बच्चों के मर्डर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और आरोपी के सच्चा मुसलमान ना होने की बात कही.

Advertisement

बेटी को गोद में उठाकर अयोध्या पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, पति संग किए राम लला के दर्शन
महीनों बाद भारत लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा आने पति निक जोनस और बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं. ये 2024 में पहली बार है जब प्रियंका भारत आई हैं. ऐसे में अब ग्लोबल स्टार अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन को पहुंची हैं.

मां हिंदू-पिता मुस्लिम, सरनेम पर उठे सवाल, सारा बोलीं- कभी माफी नहीं मांगूंगी
सारा अली खान को अक्सर धार्मिक स्थलों पर देखा जाता है. सरनेम और फैमिली ट्री पर सवाल करने पर सारा ने कहा- मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, कैसे में एयरपोर्ट पर जाऊंगी, ये सब मेरा फैसला है. इसके लिए मैं कभी भी माफी नहीं मांगूंगी. जानें सारा ने और क्या कहा.

Advertisement

क्यों टूटी सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी, क्या पैसों-क्रेडिट को लेकर हुई थी लड़ाई?
सलीम और जावेद की पार्टनरशिप 12 साल तक चली थी, इसे उन्होंने 1982 में खत्म कर दिया था. दोनों ने मिलकर शोले, दीवार, जंजीर और डॉन जैसी अनगिनत कल्ट क्लासिक और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

बदायूं हत्याकांड पर बोले अली गोनी- ऐसा करने वाला असली मुसलमान नहीं हो सकता
अली ने बच्चों के मर्डर पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और आरोपी के सच्चा मुसलमान ना होने की बात कही. रमजान का महीना है, जहां हर कोई इसे सेलिब्रेट कर रहा है, अमन-शांति की बात करता है, वहां मासूम बच्चों की हत्या की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

स्टार किड्स में भी चलती है रेस, मिथुन के बेटे ने किया खुलासा- मेरा भाई सुपरस्टार होता अगर...
मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने 2008 में जिम्मी फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद मिमोह को ऑफर्स तक मिलने बंद हो गए. छोटे भाई नमाशी के मुताबिक मिमोह को मौका दिया जाता तो वो भी उतने ही सक्सेसफुल होते जितने अभिषेक बच्चन हैं.

Advertisement

'बॉबी वो वीड‍ियो ड‍िलीट कर देना', धोनी की रिक्वेस्ट, फैन्स ने पूछा- ऐसा क्या छ‍िपाना?
बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार बॉबी ने धोनी का एक मैसेज शेयर कर दिया है. दरअसल, हुआ यूं कि एमएस धोनी ने बॉबी को एक मैसेज किया कि उनके पास जो वीडियो है वो डिलीट कर दें, क्योंकि वो काफी अजीब है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement