अभिनेत्री सारा अली खान उन गिने चुने एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड में जगह बना ली है. उनकी सादगी के साथ-साथ उनका काम भी लोगों को काफी पसंद है. देखा जाए तो पिछले दिनों में सारा कई वजहों से चर्चा में रही. ड्रग्स केस में उनका नाम होने के बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं दिखी और आज भी उनके फैंस उनको वैसे ही पसंद करते है.
सारा अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर छा रहा है जो मुंबई एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर चल रही थीं और एक महिला प्रशंसक ने उन्हें कॉम्पलीमेंट दिया और कहा, "मुझे लगता है कि तुम बहुत प्यारे हो।" इस पर, सारा ने उसे एक प्यारा सा धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया पर सारा अली खान का ये वीडियो काफी वायरल और पसंद किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में सारा अली खान बेहद सिंपल और हमेशा की तरह सुंदर नजर आ रही हैं. यहां देखिए वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद सारा अली खान बिल्कुल गायब हो गई थीं, लेकिन काफी समय बाद सारा को अपने पुराने अवतार में देखा गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारा अली खान ने चेहरे पर सफेद कलर का मास्क लगाया हुआ है. बता दें कि ड्रग्स केस के बाद सारा अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हो गई हैं सारा बहुत जल्द वरुण धवन के साथ आने वाली फिल्म 'कुली नंबर वन' में दिखाई देने वाली हैं. सारा के फैंस को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.