फिल्म में रैप में जानें मंगलावर को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में सारा अली खान ने बताया कि वो बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों से डर गई थीं, इसके बाद उन्होंने आनंद एल राय से खुद को फिल्म से निकालने के लिए कह दिया था. वहीं टीवी शो अनुपमा से फैंस इतना नाराज हो गए हैं कि उसे बंद करने की मांग कर रहे हैं. बॉबी देओल ने भी हेटर्स को जवाह दिया है.
जब डायरेक्टर से बोलीं सारा अली खान- मुझे फिल्म से निकाल दो, किस बात का था डर?
सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि उन्हें 2019 में रियलाइज हुआ कि कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था.
शादी में पायजामा पहनने पर ट्रोल हुए थे बॉबी, बोले- मेरी खुशी जरूरी है, फैशन नहीं
पिछले दिनों हुई अलाना पांडे की मेहंदी में बॉबी देओल को उनके कपड़ों की वजह से खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. अलाना की मेहंदी में बॉबी पत्नी संग पहुंचे थे. वे ब्लू टी-शर्ट और पायजामा में दिखे. उन्होंने बाथरूम स्लीपर्स पहने थे. एक्टर की पत्नी खूबसूरत दिखीं, पर बॉबी की लोगों ने खूब खिल्ली उड़ाई. अब बॉबी ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने छिपाया बेबी बंप, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां
एक्ट्रेस इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं. बहुत जल्द वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. मंगलवार को इशिता को एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्ट्रेस व्हाइट टी-शर्ट और पैंट में दिखीं. ओपन हेयर्स और नो मेकअप लुक में भी इशिता स्टनिंग लगीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया.
'अनुपमा' शो का बिगड़ता ट्रैक, मेकर्स पर बरसे फैन्स, पूछा- शो बंद क्यों नहीं कर देते
'अनुपमा' शो जब शुरू हुआ था, तो उसमें एक चार्म था. शो के जरिए महिलाओं को एक स्ट्रांग मैसेज दिया जा रहा था. जैसे-जैसे ये आगे बढ़ा, इसकी कहानी बोरिंग होती गई. टीवी के नंबर वन शो में स्टार्स का रोना-धोना कम नहीं हो रहा है. इसलिए अब दर्शक पुरानी कहानी से परेशान होकर इसके बंद होने की मांग कर रहे हैं.
जब उम्र के बंधन तोड़ स्टार्स ने रचाई शादी, 70 की उम्र में मिला जीवनसाथी
पाकिस्तान की एक्ट्रेस समीना अहमद ने 72 की उम्र में निकाह किया. लेकिन इस बात पर जमकर बवाल हुआ और लोगों ने उन्हें जमकर ताने सुनाए. हालांकि वक्त बीता तो लोगों ने इस जोड़ी को भी एक्सेप्ट किया. आज कई लोग समीना को आइडल के तौर पर देखते हैं. जिन्होंने समाज के बनाए नियमों को दरकिनार अपनी खुशी को चुना. भारत में भी ऐसे कई सेलेब्रिटी हैं, जो लोगों के लिए रोल मॉडल साबित हुए हैं. इनमें सबसे पहले नाम आता है कबीर बेदी का.