scorecardresearch
 

Film wrap: सतीश की बेटी का पिता के नाम इमोशनल खत, रणबीर ने क्यों कहा- मैं अच्छा पति नहीं?

फिल्म रैप में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे बीती शाम जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बर्थ अनिवर्सरी मनाई गई. इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबरी कपूर ने अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाई. एक इंटरव्यू में बात करते हुए रणबीर ने बताया कि वह फैमिलीमैन तो हैं पर वह एक अच्छे पति, बेटे या भाई नहीं बन पाए.

Advertisement
X
पत्नी और बेटी संग सतीश कौशिक
पत्नी और बेटी संग सतीश कौशिक

फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. बीती शाम जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में ऐसा मंजर रहा, जो फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए न भूलने वाला था. बेशक आज हर दिल अजीज सतीश हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका जन्मदिन ठीक वैसे ही सेलिब्रेट किया गया, मानो वो हमारे आसपास ही मौजूद हों. रणबीर ने समय- समय पर कई मीडिया इंटरव्यूज में कहा है कि वह पहले से ज्यादा पारिवारिक इंसान बन गए हैं. वह हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं. कुछ बेहतर करने की कोशिश भी करते हैं.

Advertisement

क्या साउथ इंडस्ट्री में भी है नेपोट‍िज्म? ये 7 परिवार ही चला रहे पूरी इंडस्ट्री
हमेशा से ही बॉलीवुड पर नेपोट‍िज्म का आरोप लगाता आया है. अकसर लोगों को कहते सुना जाता है कि बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म है. यहां स्टारकिड्स को आसानी से मौके मिल जाते हैं. स्टारकिड्स बिना किसी मेहनत और टैलेंट के आगे बढ़ते रहते हैं. वहीं जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है, वो संघर्ष करते रह जाते हैं.

सतीश कौशिक की बेटी का पिता के नाम वो इमोशनल खत, जिसे सुन ऑडिटोरियम में पसरा सन्नाटा, सब रो पड़े
बीती शाम जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में ऐसा मंजर रहा, जो फिल्म इंडस्ट्री वालों के लिए न भूलने वाला था. बेशक आज हर दिल अजीज सतीश हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका जन्मदिन ठीक वैसे ही सेलिब्रेट किया गया, मानो वो हमारे आसपास ही मौजूद हों. इस कभी न भूलने वाली शाम का क्रेडिट जाता है अनुपम खेर को.

Advertisement

झेली खतरनाक बीमारी, दांव पर लगा करियर, पर्दे पर वापसी कर रही ये मशहूर सिंगर
जल्द ही सिंगर सेलीन डियोन, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने नया गाना गाया है. इस स्लो रोमांटिक गाने में सेलीन एक बार फिर प्यार करने के बारे में बात कर रही हैं. सिंगर की बड़ी और रेयर बीमारी से उबरने के बाद ये उनका पहला गाना है.

जब शाहरुख खान के सामने काजोल पर चिल्लाए करण जौहर, क्या थी वजह?
'एक अनोखा लड़का' में करण ने करियर, दोस्ती और फैमिली पर ढेर सारी बातें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बारे में बहुत कुछ लिखा है. ऑटोबायोग्राफी में करण ने वो किस्सा भी शेयर किया है, जब वो सेट पर काजोल पर भड़क उठे थे. 

'मुझे नहीं लगता मैं एक अच्छा पति हूं, बेटा या भाई हूं', क्यों बोले रणबीर कपूर?
रणबीर कपूर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं एक अच्छा बेटा हूं. एक अच्छा पति हूं या फिर एक अच्छा भाई हूं. पर हां, इतना जरूर है कि मेरे अंदर हर रोज बेहतर बनने की ललक है. मैं सोचता हूं कि अगर मेरी यह सोच है तो मैं परिवार के प्रति जागरूक इंसान हूं. शायद सही रास्ते पर भी हूं."

Advertisement

11 फ्लॉप शोज के बाद बनी हीरोइन, ब्रेकअप की वजह से छोड़े बड़े ऑफर, कैसे शिव भक्ति ने बदली जिंदगी?
रूपल त्यागी ने करीब 11 शोज किए. इनमें से कुछ टेलीकास्ट भी नहीं हुए. फिर सालों बाद रूपल को मिला पहला सक्सेसफुल शो. ये सीरियल था सपने सुहाने लड़कपन के. ये नंबर 1 शो था. इसमें रूपल लीड हीरोइन थीं. शो की सक्सेस से रूपल स्टार बन गई थीं. करियर के पीक पर रूपल का हार्टब्रेक हुआ.

 

 

Advertisement
Advertisement