फिल्म रैप में देखें बुधवार के दिन क्या हुआ खास. सतीश कौशिक तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन वे अपने पीछे छोड़ गए हैं, अपना परिवार, अपना काम और अपने कई सपने... सतीश के इन्हीं सपनों में से एक उनकी ऑटोबायोग्राफी का भी सपना अधूरा रह गया. दिग्गज एक्टर समीर खाखर को सांस की और दूसरे मेडिकल इश्यूज थे. बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद समीर खाखर को मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में एक्टर ने आखिरी सांस ली.
Lock Upp 2: कंगना रनौत की कैदी बनेगी ये हरियाणवी डांसर? इन देसी सितारों ने भी रियलिटी शो में उड़ाया गर्दा
हरियाणवी डांसर अंजलि राघव के लॉकअप 2 में आने की अटकलें हैं. वे नॉर्थ की पॉपुलर सेलेब्रिटी हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज चलते हैं. इनमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. अंजलि राघव ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज किए हैं. अंजलि के इंस्टा पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Oscars 2023: दीपिका को पहचानने में हुई गलती, इंटरनेशनल एजेंसी ने बताया ब्राजीलियन मॉडल, भड़के लोग
ऑस्कर 2023 में कुछ बड़ी फॉरेन एजेंसीस ने दीपिका को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस समझा. एजेंसी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दीपिका की ऑस्कर फोटोज को ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस के नाम से शेयर किया गया है. इस हरकत से दीपिका के फैंस काफी नाराज हुए हैं.
सतीश कौशिक का वो आखिरी सपना, जो रह गया अधूरा, पिछले दो साल से कर रहे थे खास प्लानिंग
सतीश कौशिक तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन वे अपने पीछे छोड़ गए हैं, अपना परिवार, अपना काम और अपने कई सपने... सतीश के इन्हीं सपनों में से एक उनकी ऑटोबायोग्राफी का भी सपना अधूरा रह गया. बता दें इसके लिए वे पिछले दो साल से राइटिंग का भी काम कर रहे थे.
मत बोलना हनी सिंह बीमार है... रैपर ने तोड़ी गुल्लक, लेकर आए बड़ा धमाका
हर इंसान का वक्त बदलता है. कभी जिंदगी खुशियों से भरी होती है, तो हम पर गम के पहाड़ टूट पड़ते हैं. मुसीबतों को हराकर आगे बढ़ने वाले को ही जिंदगी का बाजीगर कहते हैं. हनी सिंह भी अपनी लाइफ के बाजीगर हैं. बर्थडे के मौके पर रैपर ने उनकी लाइफ पर बन रही फिल्म का टीजर शेयर किया है.
'बेटा 3 महीने ICU में था, हफ्ते में एक दिन थी मिलने की इजाजत', दीया मिर्जा का छलका दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी प्री-मैच्यॉर डिलीवरी का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. बता दें, कॉम्प्लीकेशन की वजह से दीया को बेटे अव्यान आजाद की डिलीवरी 6 महीने में ही करनी पड़ी थी.
दिग्गज एक्टर समीर खाखर का 71 साल में निधन, 'खोपड़ी' के रोल से मिला फेम, सलमान संग की आखिरी फिल्म
दिग्गज एक्टर समीर खाखर को सांस की और दूसरे मेडिकल इश्यूज थे. बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद समीर खाखर को मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अस्पताल में एक्टर ने आखिरी सांस ली. हर कोई नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है.
छोटे से कस्बे से निकलकर कैसे बॉलीवुड के छोटा पंडित बने राजपाल यादव, दिलचस्प है सफर
90 के दशक में राजपाल ने पहले छोटे पर्दे पर एक्टिंग करके लोगों का मनोरंजन किया. फिल्मों में तो यह काफी बाद में आए. हालांकि, बतौर कॉमेडियन ही ये लोगों के बीच पहचाने गए. उत्तर प्रदेश में एक जिला है शाहजहांपुर. इससे 50 किलोमीटर दूर एक छोटा सा कस्बा है, कुलरा. 16 मार्च, 1971 को राजपाल का जन्म इसी गांव में हुआ.