scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस की वजह से सौम्या टंडन ने छोड़ा भाभीजी घर पर है? बताया सच

सौम्या टंडन ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है. सौम्या ने ये भी बताया कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन वे इस शो में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

भाभीजी घर पर है में अनीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं सौम्या टंडन ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है. सौम्या के शो छोड़ने के पीछे की वजह को बिग बॉस 14 भी बताया जा रहा है. इन खबरों पर अब सौम्या ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

Advertisement

सौम्या ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच जरूर किया गया था लेकिन वे इस शो में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मेकर्स ने ये शो मुझे पहले भी कई बार ऑफर किया था. मेरे भाभीजी घर पर है छोड़ने के पीछे की वजह बिग बॉस नही है. मेरे इस फैसले का बिग बॉस से कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि ये मेरे लिए है.

सौम्या ने कहा- मुझे नहीं लगता मैं अच्छा कंटेंट दे सकती हूं जो वो कंटेंट जो वो लोग चाहते हैं. इसे देखते हुए मैंने खुद को उनकी लिस्ट से बाहर कर दिया है. मुझे नहीं लगता कि ये शो मेरे लिए बना है. इसके अलावा भाभीजी घर पर है शो की अपनी जर्नी के बात करते हुए सौम्या ने कहा कि उनका ये सफर काफी खूबसूरत रहा. सौम्या टंडन ने शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली की भी तारीफ की.

Advertisement

सुशांत केस की जांच CBI को लेकिन सुसाइड के मामलों में अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है एजेंसी

शहनाज-हिमांशी के बाद बिग बॉस में होगी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल की एंट्री

बेनिफर कोहली बोलीं- सौम्या मेरी फेवरेट
प्रोड्यूसर बेनिफर ने सौम्या के शो छोड़ने पर कहा- सौम्या मेरी फेवरेट में से एक हैं. वे काफी प्रोफेशनल हैं, उनके साथ काम करके काफी मजा आया. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं. उनके साथ दोबारा से काम करने का इंतजार रहेगा. कई सालों से सौम्या मेरी वर्किंग फैमिली का हैप्पी पार्टी थीं. अब वे मेरी दोस्त भी हैं. मैंने और चैनल ने प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या का इंतजार किया. इससे ये पता चलता है कि हम एक दूसरे के प्रति कितना प्यार का भाव रखते हैं. मैं सौम्या को मिस करूंगी. मेरा उनके साथ बॉन्ड इतना अच्छा है कि मैंने उनसे अनीता भाभी के रोल की रिप्लेसमेंट के लिए नाम सुझाने को तक कहा.

Advertisement
Advertisement