scorecardresearch
 

दिल्ली में होगी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग, बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी

सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही मूवी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है. फिल्म के 30 अहम सीन्स की शूटिंग दिल्ली में होगी. जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कब और कहां होने वाली है.

Advertisement
X
सीमा हैदर, सचिन मीणा
सीमा हैदर, सचिन मीणा

कहते हैं कि दो मुल्कों की सरहदें भी प्यार करने वालों को मिलने से रोक नहीं सकती. सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इस बात की गवाही है. सचिन के प्यार में सीमा पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गईं. दोनों की प्रेम कहानी पर एक फिल्म भी बन रही है. फिल्म का टाइटल 'कराची टू नोएडा' है, जिसकी शूटिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है. 

Advertisement

दिल्ली में होगी शूटिंग 
सीमा हैदर और सचिन की लाइफ पर बन रही मूवी 'कराची टू नोएडा' की शूटिंग 10 और 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. शूटिंग लोकेशन नरेला कुंडली, पानीपत और दिल्ली-नोएडा है. जहां फिल्म के करीब 30 सीन्स फिल्माए जाएंगे. इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट सोमवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचेगी. सीमा-सचिन की पिक्चर में गदर 2 एक्टर रोहित चौधरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. गदर 2 में उन्हें मेजर मलिक के रोल में देखा गया था. 

वहीं कराची पुलिस कमिश्नर गुलाम हैदर की भूमिका एक्टर अहसान खान निभाने वाले हैं. मनोज बख्शी जिन्होंने बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान पुलिस अफसर का रोल निभाया था, वो 'कराची टू नोएडा' में आर्मी अफसर के किरदार में दिखाई देंगे. मशहूर कलाकार दीप राज राणा ATS अफसर की भूमिका में नजर आएंगे. मूवी में सीमा हैदर का रोल फरहीन खान को मिला है और सचिन का किरदार आदित्य राघव निभाने वाले हैं. 

Advertisement

वायरल हुई थी ऑडिशन की क्लिप 
इससे पहले प्रोडक्शन टीम की तरफ से ऑडिशन क्लिप शेयर की गई थी. इस क्लिप में एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती दिख रही थी. इस क्लिप में जो लड़का दिख रहा था. वो सचिन के ऑडिशन के लिए आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक- सीमा हैदर के किरदार के लिए देश की तमाम एक्ट्रेसेस और मॉडल के ऑडिशन लिए गए थे. तमाम एक्ट्रेसेस और मॉडल के ऑडिशन के बाद सीमा हैदर के रोल के लिए फरहीन खान को फाइनल किया गया. 

वहीं सीमा हैदर की बात करें, तो वो  'A Tailor Murder Story' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है. इसमें सीमा RAW एजेंट का किरदार निभाती दिखेंगी.

आप सचिन-सीमा की लव स्टोरी पर्दे पर देखने के लिए रेडी हैं ना?

Live TV

Advertisement
Advertisement