scorecardresearch
 

Film wrap: सीमा हैदर का नाम सुनकर नाराज हुआ एक्टर, शाहरुख की एक्ट्रेस हुईं पैरालिसिस का शिकार

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान के लोकप्रिय एक्टर हैं. वो अपने शो 'मेरे पास तुम हो' को लेकर सुर्खियों में हैं.

Advertisement
X
अदनान सिद्दीकी
अदनान सिद्दीकी

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आजतक डिजिटल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने शो और बॉलीवुड को लेकर बहुत सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने सीमा हैदर मुद्दे पर भी बेबाकी से जवाब दिया. इसके अलावा शिखा ने कोरोना महामारी के दौरान बतौर नर्स लोगों की सेवा की थी. इसके बाद उनके साथ जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 

Advertisement

'रॉकी-रानी' ने रिलीज से पहले रिकवर किया बजट, पर सुस्त रफ्तार में शुरू हुई बुकिंग... क्या ब्रांड्स का सपोर्ट बढ़ाएगा कमाई?
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे करण जौहर ने फिल्म के बजट पर अच्छा खासा खर्च किया है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म बजट रिकवर कर चुकी है. क्या ये  बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएगी?

वो पाकिस्तानी एक्टर जिसे जाह्नवी ने किया था तलाश, सीमा हैदर का नाम सुनकर हुआ नाराज
अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान के लोकप्रिय एक्टर हैं. वो अपने शो 'मेरे पास तुम हो' को लेकर सुर्खियों में हैं. आजतक डिजिटल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. उन्होंने श्रीदेवी संग काम करने का अनुभव शेयर किया. ये भी बताया कि उन्हें हिंदी सिनेमा के कलाकारों से क्या दिक्कत है.   

Advertisement

अक्षय कुमार की OMG 2 में लगे 20 कट, A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म
खबर आ रही है कि CBFC को रिवाइजिंग कमेटी की ओर से जवाब आ चुका है. कमेटी ने फिल्म से कुछ 15-20 कट्स करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी सलाह दी है कि वह फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें. जबकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं, जहां पर कट लगाने की जरूरत पड़े. 

पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी, बॉलीवुड ने कर दी मिस!
इंडियन थिएटर्स ने लॉकडाउन के बाद से ऐसा शानदार वीकेंड नहीं देखा था, जैसे ये वीकेंड रहा. गुजराती हो या मराठी, तमिल हो या तेलुगू... लगभग हर बड़ी इंडियन इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड सॉलिड कमाई की. ऊपर से हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने धमाल मचाया. इस पार्टी से एक ही बड़ी इंडस्ट्री मिसिंग रही- बॉलीवुड. 

शाहरुख खान संग किया काम, कोरोना में नर्स बनीं एक्ट्रेस हुईं पैरालिसिस का शिकार, अब ऐसा है हाल
शिखा मल्होत्रा को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में एक छोटे से रोल में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने 2020 में 'कांचली' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा. एक्ट्रेस बनने से पहले शिखा ने नर्सिंग की पढ़ाई की थी. इसलिए देश में कोरोना का कोहराम मचा, तो उन्होंने लोगों की मदद करने की ठानी.

Advertisement

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani First Review: जबरदस्त फैमिली ड्रामा है रणवीर-आलिया की फिल्म, फिर चलेगा ऑडियन्स पर करण जौहर का जादू
Rocky aur rani ki prem kahani First Review: फिल्म भले ही 28 जुलाई को रिलीज होगी, लेकिन स्क्रीनिंग के बाद से ही फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. रॉकी और रानी... से करण जौहर भले ही 7 साल बाद डायरेक्शन कर रहे हो, लेकिन अब तक आए रिव्यू बता रहे हैं कि उनकी चमक फीकी नहीं पड़ी है. 

 

Advertisement
Advertisement