फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. किंग खान के फैन्स के लिए शॉकिंग खबर सामने आ रही है. एक्टर शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इसके अलावा एल्विश की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
Cannes में कायम ऐश्वर्या का जलवा, लेकिन कैसे पहुंचे ये इन्फ्लुएंसर्स? 27 हजार रुपये में मिल गया टिकट!
इंडिया के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के कान्स वाले रेड कारपेट लुक्स की झलक दिखाती एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर आप लोगों को पता न हो तो, 300 यूरो (करीब 27 हजार रुपये) खर्च करके कोई भी इस रेड कारपेट पर चल सकता है. इसका कामयाबी से कोई लेना देना नहीं है.' क्या सच में ऐसा है?
शाहरुख खान चिलचिलाती गर्मी से परेशान, हुए अस्पताल में एडमिट, कैसी है तबीयत?
एक्टर शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था. हालांकि, प्राइमेरी ट्रीटमेंट के बाद शाहरुख को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई.
सेट पर लेट आए सलमान खान, हाथ जोड़कर बोला प्रोड्यूसर- सर एक शॉट ले लो
जेसन ने सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर में बतौर एक्स्ट्रा एक बहुत छोटा सा रोल किया था. फिल्म के गाने 'दुपट्टा तेरा नौ रंग दा' गाने में जेसन ने कटरीना कैफ के होने वाले दूल्हे का रोल किया था. इस गाने में उनका छोटा सा शॉट है.
महीने का 50 लाख कमाते हैं एल्विश, यूट्यूबर ने माना- 'किया सांप-छिपकली का इस्तेमाल'
एल्विश की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. पिछले महीने पुलिस ने इस मामले में एल्विश और 8 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. अब इस चार्जशीट से और डिटेल्स सामने आई हैं.
पहली पत्नी ने किया सुसाइड-अक्षरा को दिया धोखा! खेसारी से पंगा, कंट्रोवर्सी किंग बन गए हैं पवन सिंह
भोजपुरी स्टार Pawan singh को भारतीय जनता पार्टी से निष्काषित कर दिया है. पवन सिंह अभिनेता से नेता बनने का सफर तय करने निकले थे, लेकिन इससे पहले ही वो विवादों में आ चुके हैं. ये पहला मौका नहीं है, जब उन्हें लेकर कंट्रोवर्सी हुई है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिन्हें लेकर अकसर विवाद होता रहता है.